/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/NEET-PG-2022.jpg)
NEET PG 2022: सुप्रीम कोर्ट ने NEET PG-2022 की प्रवेश टालने से जुड़ी याचिका को खारिज कर दिया है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेस टेस्ट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट (NEET-PG) की परीक्षा को टाले जाने से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि परीक्षा टालना संभव नहीं है, क्योंकि मरीजों की सेहत और डॉक्टरों के करियर पर असर पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने दो टूक कहा कि मरीजों की सेहत सबसे ज़्यादा ज़रूरी है।
इस साल NEET-PG परीक्षा 21 मई को होनी है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी कि परीक्षा को कुछ समय के लिए टाल दिया जाए। इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को चिट्टी लिखकर उनसे मांग की थी कि NEET PG 2021 की काउंसलिंग और NEET PG 2022 परीक्षा एक ही समय पर पड़ रही है, इसलिए परीक्षा को टाल दिया जाए।
सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्य कांत की बेंच ने सुनवाई की। इस बेंच ने कहा कि परीक्षा टालने से अनिश्चितता और अराजकता का माहौल बनेगा। बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा, 'दो कैटगरी के स्टूडेंट हैं. एक जो परीक्षा टालने चाहतें हैं, जबकि दो लाख छह हजार से ज्यादा स्टूडेंट हैं जो परीक्षा देने वाले हैं। जिन्होंने तैयारी की है, परीक्षा टाले जाने से उन पर असर पड़ेगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार कोशिश कर रही है कि परीक्षा का समय सही किया जा सके, जो कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से प्रभावित हुआ था।
दरअसल, साल 2021 की काउंसलिंग मार्च के आखिर में होनी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की वजह से इसमें देरी हो गई। अब उम्मीद जताई जा रही है कि 15 मई को काउंसलिंग पूरी हो जाएगी। इसके बाद परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को सिर्फ एक हफ्ते का मिल पाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us