NEET UG EXAM 2022: इस वक्त की बड़ी खबर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जा रही राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2022 को लेकर सामने आ रही है जहां पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने याचिका खारिज करते हुए परीक्षा होने का ऐलान किया है।
आज हुई याचिका पर सुनवाई
आपको बताते चलें कि, दिल्ली उच्च न्यायालय के जस्टिस संजीव नरूला ने आदेश जारी करते हुए कहा कि याचिका में कोई दम नहीं है। इसलिए इसे खारिज किया जाता है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद साफ हो गया कि नीट यूजी परीक्षा 17 जुलाई को ही आयोजित की जाएगी। बताया जा रहा है कि, याचिका खारिज होने के बाद आगे भी यह भी कहा गया कि, मैं याचिकाकर्ता के खिलाफ आदेश पारित करने के लिए काफी इच्छुक था, लेकिन केवल इसलिए कि वे छात्र हैं, हम ऐसा नहीं जा रहे हैं। अगर ऐसी याचिकाएं दायर की जाती हैं तो अदालत जुर्माना लगाने से नहीं कतराएगी।
रविवार को होगी परीक्षा
आपको बताते चलें कि, (NEET) 2022 परीक्षा रविवार, 17 जुलाई, 2022 को प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकृत हैं। इनमें से बड़ी संख्या में छात्र कई दिनों से परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे थे और दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए है।