NEET Exam girl Checking Controversy: चेंकिंग के दौरान लड़कियों को ब्रा उतारने पर किया मजबूर ! इन राज्यों में मचा बवाल

बीते दिनों जहां पर नीट एग्जाम (NEET Exam) 7 मई को संपन्न हुआ है वहीं पर परीक्षा को लेकर बवाल सामने आया है जहां पर कुछ लड़कियों ने परीक्षा में शामिल होने से पहले की गई चेकिंग के दौरान अभद्रता का आरोप सेंटर्स पर लगाया है।

NEET Exam girl Checking Controversy: चेंकिंग के दौरान लड़कियों को ब्रा उतारने पर किया मजबूर ! इन राज्यों में मचा बवाल

NEET Exam girl Checking Controversy: बीते दिनों जहां पर नीट एग्जाम (NEET Exam) 7 मई को संपन्न हुआ है वहीं पर परीक्षा को लेकर बवाल सामने आया है जहां पर कुछ लड़कियों ने परीक्षा में शामिल होने से पहले की गई चेकिंग के दौरान अभद्रता का आरोप सेंटर्स पर लगाया है। कहा कि, सेंटर्स पर चेकिंग के दौरान अंडरगारमेंट्स उतारने के लिए कहा गया था।

इन राज्यों से आया आरोप सामने 

यहां पर सामने आई खबर की मानें तो, नीट एग्जाम (NEET Exam) के दौरान महाराष्ट्र, चंडीगढ़ और पश्चिम बंगाल से इस प्रकार के मामले सामने आए है। जिसमें महाराष्ट्र में मेडिकल कॉलेजों के लिए नीट का एग्जाम देने वाली कुछ लड़कियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें अपने परीक्षा केंद्रों पर असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. उन्हें खुले में कपड़े बदलने के लिए कहा गया। साथ ही कई सेंटरों पर इनवियर उतारने के लिए भी कह दिया था। इधर पश्चिम बंगाल में एक और घटना की सूचना मिली थी जहां कुछ लड़कियों को कपड़े बदलने के लिए कहा गया था. कुछ लड़कियों ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि उन्हें कपड़े उतारने को कहा गया और उनके कपड़ों के अंदर हाथ डालकर उनकी भी चेकिंग की गई।

ड्रेस कोड का पालन नहीं करना बताया वजह

यहां पर सामने आई शिकायतों का निपटारा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कर रही है जिसे लेकर टेस्टिंग एजेंसी (NTA) शिकायतें मिलने के बाद मामले की जांच कर रही है. अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि कॉलेज छात्र नीट के अनिवार्य ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहे थे इस वजह से यह काम किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article