नीरज चोपड़ा की मांसपेशियों में खिंचाव: टोक्यो ओलंपिक के हैं गोल्ड मेडलिस्ट, अब पेरिस में कैसे खेल पाएंगे?

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की मांसपेशियों में खिंचाव, टोक्यो ओलंपिक के हैं गोल्ड मेडलिस्ट, अब पेरिस में कैसे खेल पाएंगे? जानें चोपड़ा क्या बोले

नीरज चोपड़ा की मांसपेशियों में खिंचाव: टोक्यो ओलंपिक के हैं गोल्ड मेडलिस्ट, अब पेरिस में कैसे खेल पाएंगे?

हाइलाइट्स

  • नीरज चोपड़ा ने चोटिल होने के कारण मीट से बाहर हुए
  • ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 मीट से नाम वापस लिया
  • जल्द ठीक नहीं हुए तो नहीं ले सकेंगे पेरिस ओलंपिक में हिस्सा

Neeraj Chopra: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट थ्रोअर नीरज चोपड़ा की फिटनेस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

उनकी (Neeraj Chopra) मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और खेलने में परेशानी हो रही है। इसे लेकर हाल ही में ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 मीट से बाहर हो गए हैं।

यहां बता दें मांसपेशियों में परेशानी की बात खुद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)  ने इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट की है।

ओलंपिक से पहले जोटिल होने से फैंस को बड़ा झटका

publive-image

यह सब पेरिस ओलंपिक से पहले हुआ है। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से होना हैं।

ठीक दो महीने पहले इस भारतीय एथलीट के जोटिल होने से भारतीय उम्मीदों के साथ उनके लाखों फैंस को बड़ा झटका लगा है।

उम्मीद की जा रही है कि वे (Neeraj Chopra) जल्द ट्रैक पर लौटें।

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक के थ्रोअर इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। इस बार पेरिस ओलंपिक में फिर उनसे गोल्ड की उम्मीद की जा रही है।

हालांकि जानकारों को कहना है कि पेरिस ओलंपिक में अभी दो महीने का वक्त है।

संभावना है कि उनके मांसपेशियों के खिंचाव में सुधार हो सकता है।

नीरज चोपड़ा ने यह भी लिखा

publive-image

नीरज चौपड़ा ने खुद इंस्टाग्राम पर लिखा- थ्रोइंग सेशन में हिस्सा लेने के बाद मैंने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।

नीरज चोपड़ा ने लिखा, "मुझे ये समस्या पहले भी रही है। इस स्टेज पर अगर मैं खुद को पुश करता हूं तो ये चोट में बदल सकती है।

मैं साफ कर दे रहा हूं कि मैं चोटिल नहीं हूं, पर मैं ओलंपिक से पहले कोई खतरा नहीं लेना चाहता।

जैसे ही मैं पूरी तरह से रिकवर हो जाऊंगा, मैं चैंपियनशिप में वापसी करूंगा। आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद।"

नीरज चोपड़ा अब टूर्नामेंट में गेस्ट होंगे

नीरज को 28 मई से चेक गणराज्य में होने वाली ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 मीट में हिस्सा लेना था,

लेकिन चोटिल होने के कारण उसमें भाग लेने से नाम वापस ले लिया है।

बताते हैं अब नीरज चोपड़ा इस मीट में गेस्ट की भूमिका में दिखाई देंगे।

नीरज को चोट तब आई है, जब 2 महीने बाद पेरिस में ओलिंपिक गेम्स की शुरुआत होनी है।

अगर चोट गंभीर हुई तो भारत के गोल्ड मेडल की उम्मीद को झटका लग सकता है। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीता था।

नीरज ने 10 दिन पहले फेडरेशन कप में जीता गोल्ड

Neeraj Chopra to start 2024 season at Doha Diamond League

नीरज ने इस साल की शुरुआत दोहा डायमंड लीग से की थी। उन्होंने 10 मई को दोहा डायमंड लीग में 88.36 मीटर थ्रो कर सिल्वर मेडल जीता था।

इसके बाद 15 मई को भुवनेश्वर में एथलेटिक्स फेडरेशन कप में 82.27 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था।

नीरज चोपड़ा ने करीब दो साल बाद नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था।

टोक्यो ओलिंपिक के बाद उन्हेंने पहली बार किसी नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था।

गोल्ड मेडल जीतने के बाद यह कहा

नीरज ने फेडरेशन कप में गोल्ड जीतने के बाद मीडिया से कहा था, 'मैंने केवल चार थ्रो ही किए,

क्योंकि मुझे चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक इवेंट में 28 मई को हिस्सा लेना है।

इसके लिए उबरने के लिए करीब 10 दिन होंगे।'

उन्होंने लंबे समय के बाद इस तरह के मौसम में आया हूं। प्रतियोगिता में जो आनंद आता है, वो नहीं था।

मुझे लग रहा था कि परिस्थितियां उतनी अच्छी नहीं हैं, इसलिए मैंने चौथे थ्रो के बाद रुकने का फैसला किया।

ये खबर भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 का गजब संयोग: IPL फाइनल खेलने वाली टीमों में से एक भी खिलाड़ी इंडिया टीम में नहीं, आज आईपीएल फाइनल

नीरज ने दोहा डायमंड लीग में जीता सिल्वर मेडल

भुवनेश्वर में फेडरेशन कप से पहले नीरज चोपड़ा ने 10 मई को दोहा डायमंड लीग में 88.36 मीटर थ्रो कर सिल्वर मेडल जीता था।

नीरज का बेस्ट थ्रो 88.94 मीटर है। जो उन्होंने 2022 में स्टॉकहोम डायमंड लीग में हासिल किया था।

एक्सपर्ट ब्यू- तीन तरह की होती है इंजरी

publive-image

नीरज चोपड़ा से जुड़ी एथलीट्स की चोट को लेकर स्पोर्ट्स मेडिसिन एक्सपर्ट का मानना है कि जांघ की मांसपेशियों में तीन प्रकार की इंजरी होती है।

शुरुआती इंजरी में खिंचाव (स्ट्रेन) होता है। इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो यह लेवल-2 यानी मांसपेशियों के बीच गैप आ जाता है।

प्लेयर्स का खेल पाना मुश्किल हो जाता है। खिलाड़ी थोड़ा सा भी कोशिश करता है तो फिर मांसपेशी खींच जाती है और उसे लम्बे रेस्ट के लिए जाना होता है।

एक्सपर्ट को कहना है कि इसके बाद एथलीट को 3-4 हफ्ते के लिए आराम की जरूरत होती है।

हालांकि उसके बाद हल्की और सही एक्सरसाइज करने पर जल्दी रिकवरी हो सकती है।

जहां तक एथलीट के कॉम्पटीशन में भाग लेने की बात है तो यह एथलीट की इंजरी के रिकवर होने पर निर्भर करता है।

इंजरी की तीसरी स्थिति में खिलाड़ी को टोटल रेस्ट की जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article