Neeraj Chopra Out of Commonwealth Games: नहीं दिखाई देगीं गोल्डन ब्वॉय की झलक, फाइनल में लगी चोट के दर्द में

SportsNews Neeraj Chopra Out of Commonwealth Games: इस वक्त की बड़ी खबर खेल के गलियारे से सामने आ रही है जहां पर पर इस बीर ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के फैंस को करारा झटका लगने वाला है जहां पर वे इस इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
फाइनल में लगी थी फाइटर को चोट
आपको बताते चलें कि, फाइनल के दौरान नीरज चोपड़ा चोट गई थी जिसमें वे अपनी जांघ पर पट्टी लपेटते भी नजर आए थे। जहां पर इस खबर को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजीव मेहता ने नीरज के कॉमनवेल्थ में न खेलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि WAC के फाइनल के दौरान उन्हें इंजरी आई थी। वे अभी भी फिट नहीं है।
नहीं खेलने पर बोले नीरज
आपको बताते चलें कि, इस इवेंट में नहीं हिस्सा लेने के सवाल पर नीरज चोपड़ा ने कहा कि, चौथे थ्रो के बाद थाई में थोड़ी प्रॉब्लम थी। मैंने पट्टी बांधी और फिर अगला थ्रो किया। अभी मेडल जीतने का जोश है और वॉर्मअप हूं इसलिए पता नहीं चल रहा है। सुबह ही पता चला पाएगा कि चोट कितनी गंभीर है। उम्मीद है कि सब कुछ ठीक रहेगा और अगले टूर्नामेंट कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग ले सकूंगा।
0 Comments