Advertisment

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने गुपचुप शादी कर किए फोटो शेयर

Neeraj Chopra Marriage: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने गुपचुप शादी कर किए फोटो शेयर

author-image
BP Shrivastava
Neeraj Chopra Marriage

Neeraj Chopra Marriage: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने शादी रचा ली है। रविवार देर रात जैवलिन थ्रोअर नीरज ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की 3 तस्वीरें पोस्ट कीं। फोटोज में उनकी पत्नी हिमानी, मां सरोज देवी और शादी का मंडप नजर आया।

Advertisment

नीरज ने सोशल मीडिया पर लिखा, जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। नीरज चोपड़ा ने पिछले साल सितंबर में पेरिस ओलिंपिक के दौरान जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता था। वे 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं।

https://twitter.com/Neeraj_chopra1/status/1881010284317626723

नीरज ने शेयर की तस्वीरें

नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी की तीन तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह अपनी पत्नी और परिवार के सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में नीरज मंडप में बैठे दिखाई दे रहे हैं। नीरज ने इन तस्वीरों के साथ एक खास कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के नाम का खुलासा किया है।

कैप्शन में नीरज ने लिखा, "जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। उन सभी आशीर्वादों के लिए आभारी हूं, जिन्होंने हमें इस पल में एक साथ लाया। प्यार के बंधन में बंधे, हमेशा के लिए खुश।" बता दें कि नीरज चोपड़ा की पत्नी का नाम हिमानी है।

Advertisment

[caption id="attachment_740564" align="alignnone" width="831"]publive-image नीरज चोपड़ा की शादी के दौरान का फोटो।[/caption]

...तब मां ने कहा था, अरशद भी मेरा बेटा

नीरज ने सोशल मीडिया पर अपनी मां सरोज देवी के साथ भी फोटो पोस्ट की। नीरज ने जब पेरिस ओलिंपिक में गोल्ड जीतने से चूक गए थे और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था। वहीं गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम जीता था। इस मुकाबले के बाद नीरज की मां ने कहा था, 'हम बहुत खुश हैं, जिसने गोल्ड जीता वो भी मेरा ही बेटा है।'

[caption id="attachment_740567" align="alignnone" width="842"]publive-image नीरज चोपड़ा की मां शादी के दौरान।[/caption]

Advertisment

कौन हैं नीरज की पत्नी हिमानी

publive-image

नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर हरियाणा के सोनीपत जिले के लड़सौली गांव की रहने वाली हैं। हिमानी एक टेनिस प्लेयर हैं और वर्तमान में यूएसए (USA) से स्पोर्ट्स स्टडी कर रही हैं। उनके पिता चांद राम हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से रिटायर हुए हैं और उन्होंने अपने गांव में एक खेल स्टेडियम बनवाया है, जहां वे खिलाड़ियों को सर्कल कबड्डी खेलने का अवसर देते हैं।

अमेरिकी मैगजीन ने चुना था एथलीट ऑफ द ईयर

नीरज चोपड़ा को अमेरिकी मैगजीन 'ट्रैक एंड फील्ड न्यूज' ने 2024 में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ मेंस एथलीट घोषित किया था। 2024 पेरिस ओलिंपिक खेलों में दूसरे स्थान पर रहने वाले नीरज ने कैलिफोर्निया बेस्ड मैगजीन की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था।

ये भी पढ़ें: फिट इंडिया क्लब का लोकार्पण: भोपाल में बोले केंद्रीय खेल मंत्री- विकसित भारत के लिए युवाओं का स्वस्थ रहना जरूरी

Advertisment

नीरज को पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा गया

कॉमनवेल्थ गेम्स में भी नीरज चोपड़ा ने अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड पर कब्जा जमाया था। उनका पर्सनल बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर का रहा है। नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल जीता था। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।

नीरज चोपड़ा को देश में काफी सम्मान भी मिला है। उन्हें पद्मश्री, विशिष्ट सेवा मेडल और परम विशिष्ट सेवा मेडल से भी नवाजा गया है।
बता दें कि विशिष्ट सेवा मेडल (VSM) भारत सरकार द्वारा सशस्त्र बलों के सभी रैंकों के कर्मियों के लिए 'विशिष्ट आदेश पर की जाने वाली असाधारण सेवा हेतु' दिया जाने वाला सम्मान है।

भारत खो-खो वर्ल्ड चैंपियन बना: इंडिया टीम ने मेंस और विमेंस दोनों वर्ग में खिताब जीता, नेपाल को हराया

India Kho-Kho World Champion

India Kho-Kho World Champion: भारत की मेंस और विमेंस टीम ने खो-खो का पहला वर्ल्ड कप जीत अपने नाम कर लिया है। रविवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में खेल गए फाइनल में भारत ने दोनों वर्ग में नेपाल को हराकर खिताब पर कब्जा किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Neeraj Chopra Marriage olympic medalist neeraj chopra neeraj chopra got married neeraj chopra marriage photo video viral neeraj chopra marriage video indian javelin thrower neeraj chopra neeraj chopra wife name
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें