Neeraj Chopra: सफल हुआ माता-पिता को उड़ान पर ले जाने का सपना- स्वर्ण पदक विजेता

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी Neeraj Chopra नीरज चोपड़ा ने शनिवार को अपने माता-पिता को पहली विमान यात्रा पर ले जाकर अपना एक.....

Neeraj Chopra: सफल हुआ माता-पिता को उड़ान पर ले जाने का सपना- स्वर्ण पदक विजेता

नई दिल्ली। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी Neeraj Chopra नीरज चोपड़ा ने शनिवार को अपने माता-पिता को पहली विमान यात्रा पर ले जाकर अपना एक और सपना पूरा किया। चोपड़ा अपने पिता सतीश कुमार और मां सरोज देवी के साथ कर्नाटक के बेल्लारी स्थित इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स ( आईआईएस) में अपने प्रमोटर जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे।

चोपड़ा ने विमान में अपनी और अपने माता-पिता की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ‘‘मेरा एक Neeraj Chopra छोटा सा सपना आज सच हो गया क्योंकि मैं अपने माता-पिता को उनकी पहली उड़ान में ले जाने में सफल हुआ।’’

चोपड़ा और उनके माता-पिता के अलावा इस विमान में उनके कोच एवं जर्मनी Neeraj Chopra के बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ क्लॉस बार्टोनिट्ज और ओलंपियन मुक्केबाज सतीश कुमार भी बैठे दिख रहे है।तेइस वर्षीय चोपड़ा ने तोक्यो खेलों में एथलेटिक्स में भारत का पहला ओलंपिक पदक (स्वर्ण) जीत कर इतिहास रच दिया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article