नीमच में हर साल की तरह इस साल भी होली पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया… चंद्रवंशी ग्वाला समाज ने ग्वालटोली मौदान में कॉम्पिटिशन का आयोजन करवाया…इसमें नीमच, मंदसौर सहित राजस्थान के पहलवानों ने हिस्सा लिया…इस आयोजन में करीब 9 वर्ग के पहलवानों ने दाव-पेच दिखाएं…इसके अलावा केसरी कुश्ती का आयोजन हुआ… इसमें कुंदन रियार ने विजेता बनकर केसरी का ख़िताब हासिल किया, जबकि लालू दीवान उपविजेता रहे….