जावद CEO की लव स्टोरी: 2015 में जिससे ब्रेकअप हुआ वो अचानक घर पहुंची, साहब को उठाकर पंचायत में ले जाने लगे थे लड़की वाले

Neemuch CEO Love story: नीमच जावद CEO की लव स्टोरी, 2015 में जिससे ब्रेकअप हुआ वो अचानक घर पहुंची, साहब को उठाकर पंचायत में ले जाने लगे थे लड़की

Neemuch CEO Love story

रिपोर्ट - कमलेश सारडा

Neemuch Jawad CEO Love story: नीमच में गुरुवार को फिल्मी स्टाइल से एक प्रशासनिक अधिकारी जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धुर्वें का अपहरण हुआ। जैसे ही अपहरण की खबर पुलिस को लगी तो तुरंत पुलिस टीम अलर्ट मोड पर आ गई। कंट्रोल रूम से मध्यप्रदेश और राजस्थान के जिले की पुलिस को खबर पहुंचाई गई कि एक अधिकारी का अपहरण हो गया। यह भी बताया गया कि अधिकारी को एक स्कॉर्पियो में बैठाकर अज्ञात लोग ले गए।

पुलिस अलर्ट रही और आखिर सीईओ को छुड़ाया

उज्जैन पुलिस भी अलर्ट मोड पर थी। नागदा में नाकेबंदी के दौरान स्कार्पियों को रोक लिया और मौके पर जमा भीड़ भी स्कार्पियो पर टूट पड़ी। पुलिस ने आक्रोशित भीड़ के चंगुल से संदिग्ध लोगों को छुड़ाया और थाने लेकर आए।

अपहरण के पीछे सीईओ की लव स्टोरी

अहपरण क्यों हुआ? यह सवाल सभी के जहन में है। अपहरण के पीछे सीईओ साहब की लव स्टोरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि सीईओ आकाश धुर्वें को साल 2015 में उन्हीं के गांव गंगधार ( जिला धार, मध्यप्रदेश) की एक युवती से प्यार हो गया था। कुछ साल तक प्रेम-प्रसंग चला और ब्रेकअप हो गया। फिर से 2023 में सीईओ और उस युवती का प्यार परवान पर चढ़ा और अंतत: बुधवार को युवती सीईओ के घर आ गई। फिर क्या था- युवती के परिजन आग बबूला हो गए और सीईओ को उठाने के लिए गुरुवार को नीमच आ गए और फिल्मी स्टाईल से सीईओ को स्कार्पियो से लेकर जा रहे थे। तभी पहले से अलर्ट पुलिस ने नागदा के पास पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें: MP में राशन घोटाला: ग्वालियर में मरने के बाद भी 4,841 लोग ले रहे राशन, हर महीने 7 लाख से ज्यादा खर्च, जांच में खुलासा

... तो पंचायत में होता है फैसला

सूत्र बताते हैं कि सीईओ के साथ कुछ पटवारी भी थे। जिन्हें भी साथ में आरोपी ले गए। उनकी समाज में अगर लड़की, लड़के के यहां चली जाती है तो पंचायत बैठती है और पंचायत में फैसला होता है। सीईओ को पंचायत में बैठाने के लिए जबरदस्ती ले जाने की खबर सामने आई है। इधर, नीमच पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में प्रेम-प्रंसग का मामला सामने आया है।

सौरभ शर्मा से जेल में ED ने की पूछताछ: बंद कमरे में चेतन, शरद से भी किए सवाल, 52 किलो गोल्ड की लिंक खंगालने में जुटे

Saurabh Sharma Gold case Update

Saurabh Sharma Gold case Update: आरटीओ के पूर्व कॉन्सटेबल सौरभ शर्मा से कई एजेंसियों पूछताछ कर रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार, 6 फरवरी को ED (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने केंद्रीय जेल में सौरभ शर्मा से बंद कमरे में कई सवाल किए। इस पूछताछ में ईडी से सौरभ शर्मा के साथ चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को साथ रखा। इस पूछताछ में ईडी के अधिकतर सवाल 11 करोड़ कैश और 52 किलो गोल्ड की लिंक खंगालने के आसपास ही रहे। इसके अलावा इनकम के अन्य सोर्स, ऑडिट रिपोर्ट को लेकर तीनों से सवाल पूछे गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article