Neemuch Issue: वाहन से बांधकर घसीटने वाले मामले में बोले सीएम शिवराज, कहा- की जाएगी हरसंभव मदद

Neemuch Issue: वाहन से बांधकर घसीटने वाले मामले में बोले सीएम शिवराज, कहा- की जाएगी हरसंभव मदद neemuch-cm-shivraj-said-in-the-case-of-being-dragged-by-a-vehicle-said-all-possible-help-will-be-done

Neemuch Issue: वाहन से बांधकर घसीटने वाले मामले में बोले सीएम शिवराज, कहा- की जाएगी हरसंभव मदद

भोपाल। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में पिटाई और फिर एक वाहन के पीछे बांधकर घसीटे जाने से 40 वर्षीय एक आदिवासी व्यक्ति की मौत की एक पखवाड़े पहले हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवार की हरसंभव सहायता करेगी। चौहान ने यहां बयान जारी कर कहा कि नीमच जिले में अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कन्हैयालाल भील की मृत्यु हो गई थी। हमने निर्णय लिया है कि उनके बेटे दुर्गाशंकर के लालन-पालन और शिक्षा की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल के दो भाइयों के मकान बनवाने का फैसला भी सरकार ने लिया है और इसके अतिरिक्त उन्हें दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जाएगी। चौहान ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पहले ही सख्त कार्रवाई की जा चुकी है।

गाड़ी से घसीटने पर की थी हत्या...
बता दें कि बीते दिनों नीमच जिले में आठ लोगों ने 40 वर्षीय एक आदिवासी व्यक्ति की पिटाई कर उसे एक वाहन के पीछे रस्सी से बांध कर कुछ दूरी तक घसीटा था। बाद में पीड़ित आदिवासी की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पीड़ित की पहचान कन्हैयालाल भील के तौर पर की गई थी। यह घटना बीते दिनों पीड़ित और बाइक पर सवार एक दूधवाले के बीच मामूली सड़क दुर्घटना के बाद हुई। आरोपी और मृतक एक ही गांव के हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article