NED vs SL: एंगलब्रेख्त और वान बीक ने नीदरलैंड को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया, जानें पूरी खबर

NED vs SL: साइब्रैंड एंगलब्रेख्त और लोगन वान बीक के बीच 7वें विकेट के लिए रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी की मदद से नीदरलैंड ने...

NED vs SL: एंगलब्रेख्त और वान बीक ने नीदरलैंड को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया, जानें पूरी खबर

NED vs SL: साइब्रैंड एंगलब्रेख्त और लोगन वान बीक के बीच 7वें विकेट के लिए रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी की मदद से नीदरलैंड ने शुरुआती झटकों से उबरकर श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के मैच में शनिवार को यहां 49.4 ओवर में 262 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

NEDने बनाया नया रिकार्ड

एंगलब्रेख्त ने 82 गेंद पर 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाए जबकि वान बीक ने 75 गेंद पर 59 रन की सधी पारी खेली। इन दोनों ने 7वें विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की जो वर्ल्ड कप में नया रिकॉर्ड है।

उन्होंने भारत के महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 116 रन जोड़े थे।

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे 35 वर्षीय एंगलब्रेख्त और वान बीक ने अपने वनडे करियर में पहली बार अर्धशतक जमाए। उन्होंने 22वें ओवर में ऐसे समय में जिम्मेदारी संभाली जब नीदरलैंड कासुन रजिता (50 रन देकर 4 विकेट) और दिलशान मदुशंका (49 रन देकर 4 विकेट) से मिले झटकों के कारण 6 विकेट पर 91 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला

एंगलब्रेख्त दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं लेकिन उन्होंने 2016 में सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया था। उनका परिवार 2021 में नीदरलैंड में बस गया था इसके बाद उन्होंने फिर से खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही अपना पहला वनडे मैच खेला।

दक्षिण अफ्रीका को हराकर आत्मविश्वास से भरी नीदरलैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके टॉप 6 बल्लेबाजों में कॉलिन एकरमैन (29), मैक्स ओडाउड (16) और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (16) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।

ये भी पढ़ें: 

Assembly Election 2023: मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 174 उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल, राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज

Yamuna Expressway Accident: एक झटके में पांच जिंदगियां खत्म, हादसे में उजड़ गया परिवार

MP Elections: MP विधानसभा के लिए आज से भरे जाएंगे नामांकन, उम्मीदवारों को नामांकन भरने के लिए मिलेंगे इतने दिन

Mission Gaganyaan 2023: इसरो के गगनयान मिशन के क्रू मॉडल की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग, पढ़िए मिशन की पूरी खबर

Weekly Lucky Date 23-29 Oct: इन तारीखों में करेंगे काम, ​तो मिलेगी सफलता, पढ़ें सप्ताह की शुभ-अशुभ तारीखें

icc world cup 2023, world cup 2023, ned vs sl, netherlands vs sri lanka

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article