Maharashtra News: प्रसाद खाने के बाद लगभग 300 लोग बीमार, इलाज के लिए अस्पताल में जगह पड़ी कम

Maharashtra News: प्रसाद खाने के बाद लगभग 300 लोग बीमार, इलाज के लिए अस्पताल में जगह पड़ी कम, पढ़ें पूरी खबर

Maharashtra News: प्रसाद खाने के बाद लगभग 300 लोग बीमार, इलाज के लिए अस्पताल में जगह पड़ी कम

हाइलाइट्स

  • प्रसाद खाने से बिगड़ी तबीयत
  • 300 से ज्यादा लोग हुए बीमार
  • इलाज के लिए अस्पताल में जगह पड़ी कम

बुलढाणा। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित लोनार में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान प्रसाद खाने के बाद लगभग 300 लोग बीमार हो गये। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मामले का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि एक अस्पताल के बाहर सड़क पर कई मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सलाइन की बोतलें पेड़ों से बंधी रस्सियों से लटकाई गई हैं।

बुलढाणा कलेक्टर किरण पाटिल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना लोनार तालुका के सोमथाना गांव में धार्मिक आयोजन ‘हरिनाम सप्ताह’ के दौरान मंगलवार रात को हुई।

उन्होंने कहा, ‘समारोह के दौरान प्रसाद खाने के बाद लगभग 300 ग्रामीणों ने जी मिचलाने और उल्टी की शिकायत की।

उन्होने कहा, ‘142 मरीजों को बीबी के ग्रामीण अस्पताल में, 20 अन्य को लोनार में और 35 मरीजों को मेहकार के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।’

पाटिल ने कहा, सभी मरीजों की हालत स्थिर है और उनमें से ज्यादातर को बुधवार को छुट्टी दे दी गई है।

उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय आपात स्थिति उत्पन्न होने पर गांव में एम्बुलेंस और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ डॉक्टरों के दस्ते को भी तैनात किया गया है।

कलेक्टर ने कहा, ‘प्रसाद के नमूने विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं और मामले की जांच की जाएगी।’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article