Delhi: कई भारतीय भाषाओं में न्यूज चैनल लॉन्च करेगा NDTV, बोर्ड की बैठक में लिया गिया फैसला

अडाणी समूह की कुल 64.71 फीसदी हिस्सेदारी वाली New Delhi Television Limited (NDTV) अब कई भारतीय भाषाओं में.....

Delhi: कई भारतीय भाषाओं में न्यूज चैनल लॉन्च करेगा NDTV, बोर्ड की बैठक में लिया गिया फैसला

Delhi: अडाणी समूह की कुल 64.71 फीसदी हिस्सेदारी वाली New Delhi Television Limited (NDTV) अब कई भारतीय भाषाओं में चैनल लॉन्च करने की तैयारी में है। 17 मई को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अलग- अलग भारतीय भाषाओं में 9 न्यूज चैनल को लॉन्च करने की अनुमति के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय से अनुरोध करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

[caption id="attachment_219518" align="alignnone" width="628"]NDTV 9 न्यूज चैनल लाने की तैयारी में NDTV[/caption]

यह भी पढ़ें... पुलिस और ABVP कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी, CGPSC छात्रों को न्याय दिलाने किया प्रदर्शन

मंजूरी के बाद दी जाएगी चैनलों की जानकारी

मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद एनडीटीवी स्टॉक एक्सचेंजों को इन चैनलों की लॉन्च तारीखों के बारे में जानकारी देगा। बता दें कि अडाणी समूह के मालिकाना हक वाली AMG मीडिया नेटवर्क्स ने सब्सिडियरी कंपनी RRPRH के जरिए राधिका रॉय और प्रणय रॉय से NDTV में 27.26% हिस्सा खरीदा था। इसके साथ ही अडाणी समूह की AMG मीडिया के पास एनडीटीवी की कुल 64.71 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई थी।

नेट प्रोफिट में कंपनी ने दर्ज की गिरावट

बता दें कि मीडिया कंपनी NDTV को साल की पहली तिमाही यानि मार्च, 2023 में नेट प्रोफिट में गिरावट दर्ज की गई थी। पिछले साल की ₹24.16 करोड़ की तुलना में इस साल शुद्ध लाभ 97.5% घटकर ₹59 लाख ही रह गया। जबकि कंपनी के ओवरऑल ऑपरेशन्स की वजह से होने वाले राजस्व में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। जो पिछले साल कंपनी ने 103.8 करोड़ रूपये का राजस्व हासिल किया था, वहीं इस साल यह 35.5 फीसदी घटकर ₹66.96 करोड़ ही रह गया।

यह भी पढ़ें...  Uttar Pradesh Legislative Council: दो सीटों के लिए भाजपा के उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, जानिए खबर

गौतम अदाणी ने ये कहा 

अदाणी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन, गौतम अदाणी ने 1 मई को FY23 के नतीजे आने के बाद कहा था, 'अदाणी ग्रुप का ये सौभाग्य है कि हमें NDTV को विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और टैलेंट के साथ आगे बढ़ाने और इसे एक मल्टी-प्लेटफॉर्म ग्लोबल समाचार संस्थान में बदलने का मौका मिला है।'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article