Bhopal News: आज यानी 13 मई 2024 को आपदा जोखिम न्यूनीकरण (जोखिम कम करने की प्रक्रिया) और प्रबंधन योजना के तहत श्री मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक के दिशा-निर्देशन में 11 NDRF की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम ने तात्या टोपे खेल मैदान T.T. NAGAR STADIUM, भोपाल (Bhopal News) में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया।
NDRF की टीम ने दिया कई विषयों पर प्रशिक्षण
NDRF भोपाल के निरीक्षक दयाराम मीना की अगवाई में टीम ने हीट स्ट्रोक-सावधानियां, बांढ़ में बचाव के तरीके, बाढ़ की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु को निकालने के तरीके
शारीरिक चोटों एवं सांप के काटने का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, जल संरक्षण तकनीकें, गरजना/बिजली चमकना, दामिनी ऐप एवं सचेत ऐप के इंस्टॉलेशन और उपयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया है।
स्टेडीयम के अधिकारी के.के. उपाध्याय ने की इस कार्यक्रम की प्रशंसा
तात्या टोपे खेल मैदान T.T. NAGAR STADIUM के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के. के. उपाध्याय ने NDRF के प्रशिक्षण कार्यक्रम को बहुत प्रशंसनीय और शिक्षाप्रद बताया है।
इस कार्यक्रम में कर्मचारियों सहित स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और इससे लाभान्वित हुए और आपदा में राहत-बचाव की तकनीकों की बारीकियों को जाना है। जिससे कभी ऐसी आपात स्थिती में स्वयं को दूसरों बचाया जा सके।
कैसे दें प्राथमिक उपचार
NDRF की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम ने तात्या टोपे खेल मैदान T.T. NAGAR STADIUM, भोपाल (Bhopal News) में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन के समय बचाव के उपाय बताए।
जैसे जब कोई डूबता है, तो पानी उनके फेफड़ों और पेट में चला जाता है, जिससे उनके लिए सांस लेना मुश्किल हो जाता है और उनका दिल काम करना बंद कर देता है। सबसे पहले व्यक्ति की नाक बंद करके उसके मुहं को पूरी तरह से खोलें और सांस भरकर व्यक्ति को सांस दें।
यदि व्यक्ति की पल्स नहीं हैं तो सीने पर हथेली से दवाब डालकर पंपिंग करें। हालंकि बच्चों के लिए केवल 2 उँगलियों का प्रेशर काफी है। शिशु को आधा या एक इंच ही दबाएं, सीने पर प्रेशर न डालें। इस क्रिया से फेफड़ों में भरा पानी निकल जाएगा और धड़कन लौट सकती है। रिस्पांस न मिले तो पीड़ित को कृत्रिम सांस दें।
यह भी पढ़े