सुशांत केस में NCB का बड़ा एक्शन, हिरासत में सैमुअल मिरांडा
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सामने आए ड्रग कनेक्शन में एनसीबी की टीम ने रिया चक्रवर्ती के घर छापेमारी की है। बताया जा रहा कि उनके घर की तलाशी ली जा रही है। उधर, सुशांत के पूर्व कर्मचारी सैमुअल मिरांडा के घर पर भी एनसीबी की टीम का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर भी टीम के साथ रिया के घर पहुंचे हैं।
एनसीबी की टीम ने मामले में 2 ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ड्रग्स पेडलर जैद ने शोविक और सैमुअल मिरांडा का नाम का खुलासा किया था। साथ ही एनसीबी को ये भी सबूत मिले हैं कि शोविक कई ड्रग्स पेडलर के संपर्क में था, जिसके बाद छापेमारी कार्रवाई जारी है।
बता दें कि रिया और उनके भाई शोविक के बीच मार्च 2020 की व्हाट्सएप चैट सामने आई हैं, जिसमें रिया किसी शख्स के बारे में बता रही है कि वो दिन में 4 बार ड्रग्स भरकर सिगरेट पीता है। इस चैट में रिया सीधा-सीधा अपने भाई से ड्रग्स की मांग भी करती दिखाई दे रही हैं।