Balaghat: बालाघाट में नक्सलियों ने दी धमकी, पुलिस के लिए मुखबिरी न करने की दी हिदायत

Balaghat: बालाघाट में नक्सलियों ने दी धमकी, पुलिस के लिए मुखबिरी न करने की दी हिदायत Balaghat: Naxalites threatened in Balaghat, said- instructed not to inform the police

Balaghat: बालाघाट में नक्सलियों ने दी धमकी, पुलिस के लिए मुखबिरी न करने की दी हिदायत

Balaghat: बालाघाट में नक्सलियों का लोगों को धमकी देने का मामला सामने आया है। नक्सलियों ने लाल बैनर लगाकर युवाओं को पुलिस की मुखबिरी करने से दूर रहने के लिए चेतावनी दी है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की सर्चिंग तेज करते हुए संदिग्ध इलाकों में नाईट गश्त बढ़ा दी है।

बता दें कि बालाघाट जिले की पुलिस नक्सली गतिविधियों को कम करने के लिए लगातार अभियान चला रही है, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिली है। इसके बावजूद नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते हुए लाल आतंक कायम किए हुए हैं।

बता दें कि समय- समय पर नक्सली बैनर, पोस्टर और पर्चों से अपनी उपस्थिति का एहसास कराते रहते हैं। इसी कड़ी में 17 मार्च की सुबह नक्सल प्रभावित क्षेत्र लांजी के बहेला थाना अंतर्गत सीतापाला चौकी से महज डेढ़ से दो किलोमीटर दूर कांद्रीघाट में नक्सलियों ने बैनर लगाकर देश की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार का विरोध दर्ज किया है।

नक्सलियों द्वारा लगाए गए बैनर में युवाओं से पुलिस की मुखबिरी बंद करके जल, जंगल, जमीन बचाने का आव्हान किया गया है।

publive-image

जानकारी के अनुसार, बैनर नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी टांडा- दर्रेकसा एरिया कमेटी की ओर से लगाए गए थे। वहीं बैनर की फोटो आने जाने वाले लोगों ने अपने मोबाइल से खींचकर मीडिया से शेयर की। जिसके बाद पुलिस की टीमें हरकत में आई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article