Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने बीजेपी नेता सागर शाहू की गोली मारकर हत्या कर दी है। रात करीब आठ बजे नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया। बीते 5 दिन में भाजपा के दूसरे नेता की हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, भाजपा की नारायणपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष सागर साहू छोटेडोंगर गांव में अपने घर पर थे। तभी रात आठ बजे बाइक सवार दो नक्सली बीजेपी नेता के घर पहुंचे और करीब से उनके सिर में गोली मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते चलें कि इससे पहले बीते 5 फरवरी को ही 40 वर्षीय बीजेपी नेता निलकंठ कक्केम की चाकू और कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी। 15 वर्षों से उसूर के मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ और पुलिस माओवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। खासतौर पर जब से वहां फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस की स्थापना की स्थापना हुई है तब से ही नक्सलियों में काफी डर हो गया है। जिस वजह से नक्सली गतिविधियों में कमी आई है। ऐसे में बीजेपी नेता की हत्या करने के पीछे का मकसद बदला लेना माना जा रहा है।