Bastar News: बस्तर फाइटर के जवान शंकर कुड़ियम को नक्सलियों ने किया रिहा, जानें पूरी खबर

Bastar News: बस्तर फाइटर के जवान शंकर कुड़ियम को नक्सलियों के द्वारा रिहा कर दिया गया है। 29 सितंबर को नक्सलियों ने बस्तर फाइटर...

Bastar News: बस्तर फाइटर के जवान शंकर कुड़ियम को नक्सलियों ने किया रिहा, जानें पूरी खबर

Bastar News: बस्तर फाइटर के जवान शंकर कुड़ियम को नक्सलियों के द्वारा रिहा कर दिया गया है। 29 सितंबर को नक्सलियों ने बस्तर फाइटर के जवान शंकर कुड़ियम को अगवा किए जाने के बाद आज उसे नक्सलियों द्वारा रिहा कर दिया गया है।

29 सितंबर कोकिया था अपहरण

कुछ दिन पहले बस्तरिया बटालियन के जवान का नक्सल संगठन द्वारा अपहरण की खबर सामने आई थी। एरमनार गांव का निवासी शंकर कुडियम जो बीजापुर पुलिस लाइन में जवान के रूप में पदस्थ था, 27 और 28 सितंबर से अनुपस्थित था।

29 सितंबर को भैरमगढ़ थानाक्षेत्र के उसपरी गांव से अपहरण कर ले जाने की खबर सामने आई थी। इसके पश्चात परिजनों और सर्व आदिवासी समाज ने जवान के सकुशल रिहाई के लिए नक्सल संगठन से अपील की थी।

कुछ देर बाद बीजापुर पहुंचेगा जवान

आज बस्तर फाइटर के जवान शंकर कुड़ियम को नक्सलियों रिहा कर दिया है। आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों के सामने सशर्त रिहा किया गया है।

आदिवासी समाज, परिजन और बीजापुर एसपी ने वीडियो जारी कर की थी रिहाई के लिए मार्मिक अपील की थी। सारी मशक्कत के बाद जवान को रिहा कर दिया गया है और वह कुछ देर बाद बीजापुर पहुंचेगा।

माओवाद संगठन ने प्रेस नोट जारी किया था

माओवाद संगठन ने प्रेस नोट जारी कर बस्तर फाइटर्स के जवान के अपहरण की जिम्मेदारी ली थी। अपहृत जवान के परिजनों और सर्व आदिवासी समाज के अपील के बाद माओवाद संगठन ने प्रेस नोट जारी किया था।

इसके पश्चात माओवाद संगठन ने बस्तर फाइटर्स के जवान शंकर कुड़ियम को 29 सितंबर से अपहृत कर अपने चंगुल में रखने की दी जानकारी। माओवादियों का दावा था कि अपहरण की जानकारी के बाद भी पुलिस अधिकारी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे।

ये भी पढ़ें: 

Pakistan News: पाकिस्तान के इस न्यूक्लियर प्लांट के पास जबरदस्त विस्फोट, मिल रही थी हमले की धमकी

Aaj Ka Mudda: इमोशन से आस! सीएम शिवराज पब्लिक कनेक्ट के मास्टर, कमलनाथ भी लगातार दे रहे इमोशनल स्पीच

SBI News: एसबीआई की नई सुविधा, घर बैठे करें नकदी निकासी और जमा, आज ही लें Mobile Handheld Device

Balodabazar News: इस नगर पंचायत में गरबा पर प्रतिबंध लगाने लोगों ने सौंपा ज्ञापन, जानें क्‍या है वजह

Current Affairs Quiz in Hindi: 06 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

bijapur news, बस्तर फाइटर जवान को नक्सलियों ने किया रिहा, Naxalites released Bastar fighter soldier, bijapur soldier released 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article