हाइलाइट्स
-
बीजापुर जिले में नक्सलियों ने चस्पा किए पर्चे
-
10 जवानों पर ग्रामीणों की पीटने का आरोप
-
भवनों पर लिखे चुनाव बहिष्कार के नारे
CG Naxalite News: छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान पुलिस फोर्स के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान जंगल में कई मुठभेड़ भी सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच हुई।
इसमें कई नक्सली मारे गए हैं। इससे बौखलाए नक्सलियों ने अब पोस्टर वार शुरू किया है। नक्सलियों ने बीजापुर जिले के एक गांव में शासकीय भवनों पर नारे लिखे हैं।
भैरमगढ़ ब्लॉक के उसपरी और बैल गांव में नक्सलियों (CG Naxalite News) ने नारे लिखे हैं। इसमें लिखा है कांग्रेस-भाजपा को मार भगाने के नारे लिखे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कई जगहों पर पोस्ट भी चिपकाए हैं।
जिनमें 10 डीआरजी जवानों के नाम उन्होंने अपनी हिट लिस्ट में लिखकर जारी किए हैं। इसके अलावा नक्सलियों ने पुलिस फोर्स पर बेगुनाह ग्रामीणों की पिटाई करने का भी आरोप लगाया है।
पेड़ों पर चिपकाए धमकी भरे पर्चे
नक्सलियों (CG Naxalite News) ने भवनों के सामने पेड़ों पर पर्चे चिपकाए हैं, इसमें मजदूरों को धमकी दी गई है। धमकी में मजदूरों को सड़क और पुल-पुलिया निर्माण में काम नहीं करने की हिदायत दी है।
साथ ही DRG के जवानों को मार भगाने और पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप भी नक्सलियों ने लगाया गया है।
विधानसभा के नारे अभी तक लिखे
बता दें कि बीजापुर के इलाकों में नक्सलियों (CG Naxalite News) का बड़ा खौफ दिखाई देता है। जहां विधानसभा और लोकसभा के दौरान नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार को लेकर गांवों में नारे लिखे थे।
ये नारे छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के भी खत्म हो जाने के बाद भी लिखे हुए हैं। ये नारे शासकीय भवनों पर लिखे हैं। ये नारे अब तक नहीं मिटाए गए हैं।
यहां पुल निर्माण का विरोध
जानकारी मिली है कि जिस इलाके में नक्सलियों (CG Naxalite News) ने पर्चे चिपकाकर धमकी दी है। उस इलाके में स्थित इंद्रावती नदी पर फुंडरी और बेदरे में पुल का निर्माण किया जा रहा है, यहां 2 बड़े पुल बनाए जा रहे हैं।
इसी पुल निर्माण का नक्सली विरोध कर रहे हैं। इन्ही पुलों के निर्माण में मजदूरों से काम करने के लिए मना किया गया है, उन्हें हिदायत भी दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें: Railway News: कहीं आप भी टिकट के नाम पर ठगाए तो नहीं, ई-टिकट बेचने वाली गैंग की करतूत से हैरान रेलवे पुलिस
इन भवनों पर लिखे नारे
जानकारी मिली है कि भैरमगढ़ ब्लॉक में आने वाले उसपरी और बैल गांव में नक्सलियों (CG Naxalite News) के द्वारा नारे लिखे गए हैं।
इस संबंध में जब ग्रामीणों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस भवन पर नारे लिखे गए हैं, वह आंगनबाड़ी और शासकीय राशन दुकान है। ग्रामीणों ने बताया कि नारे पुराने हैं, हालांकि मजदूरों और जवानों के लिए धमकी भरे पर्चे कुछ दिन पहले ही चिपकाए गए हैं।
इसके साथ ही नक्सलियों (CG Naxalite News) की इंद्रावती एरिया कमेटी ने पर्चा चिपकाया है। इसमें लिखा है कि उसपरी समेत अन्य गांवों के बाजारों में ग्रामीण पहुंचे थे।
मजदूर दिवस के दिन DRG के जवानों ने निर्दोष आदिवासियों की पिटाई की। नक्सलियों ने पर्चे में 10 नाम लिखे हैं, इनमें मोटू ओयाम, राजू ओयाम, अर्जुन ओयाम, मोटू हपका, फागु मुचाकी, वेंजाम शिवनाथ, शिवराम डोडी, लालू, पदम मोहन, कर्मा चमराल के नाम शामिल हैं।
इसमें दावा है कि ये उन्हीं जवानों के नाम हैं, जिन्होंने ग्रामीणों को मारा है। नक्सलियों ने इन्हें सजा देने की धमकी दी है।