बस्तर के नक्सलियों ने विदेशों में भी पसारे पैर, दक्षिण एशिया के साथ ही यूरोप, अमेरिका तक मौजूदगी

Naxalite Maoist News: बस्तर के नक्सलियों ने विदेशों में भी पैर पसार लिए हैं। दक्षिण एशिया के साथ यूरोप, अमेरिका में भी नक्सलियों की मौजूदगी।

बस्तर के नक्सलियों ने विदेशों में भी पसारे पैर, दक्षिण एशिया के साथ ही यूरोप, अमेरिका तक मौजूदगी

जगदलपुर से रजत वाजपेयी की रिपोर्ट। Naxalite Maoist News: बस्तर के नक्सलियों ने अब विदेशों में भी अपने पैर पसार लिए हैं। ये बड़ा खुलासा जुलाई के अंत में मनाए जाने वाले नक्सलियों की शहीदी सप्ताह की बुकलेट में हुआ है। इस बुकलेट में उन 9 नक्सलियों का नाम है, जो विदेशी धरती में मारे गए हैं। दक्षिण एशिया के देश ही नहीं बल्कि यूरोप और अमेरिका तक भी नक्सलियों की मौजूदगी देखी जा रही है।

बस्तर के जंगलो में दहशत का दूसरा नाम

पिछले दो दशकों से बस्तर के जंगलो में दहशत का दूसरा नाम बने नक्सलियों ने अब अपने तार देश की सरहद के पार भी फैला दिए हैं। बस्तर के जंगलों से खबरें कुछ ऐसी ही खबरें हैं। ग्रीस, फिलीपींस, अफगानिस्तान, तुर्की और किर्गीस्तान में साल भर पहले 9 नक्सली मारे गए थे। यह पहला मौका है, जब नक्सली विदेशों में मारे गए माओवादियों को सलामी देंगे।

बस्तर में कमजोर पड़ रहे नक्सली

बस्तर में लगातार कमजोर पड़ रहे नक्सलियों ने अब विदेशों में अपनी जड़ें जमाने की कवायद तेज कर दी है। खबर है कि नेपाल, ग्रीस, फिलीपींस, अफगानिस्तान और तुर्की सहित आधा दर्जन देशों में नक्सलियों ने अपना संगठन तैयार कर लिया है। वहीं, कुछ देशों में समान विचारधारा के संगठनों के साथ तालमेल कर वहां भी अपनी पैठ बनाने की कोशिश में हैं।

प्रतिबंधित हैं संगठन

दक्षिण एशिया के देशों में समान विचारधारा के संगठनों के साथ समन्वय बनाने के लिए गठित सी कंपोसा (कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ माओइस्ट पार्टीज एंड आर्गेनाइजेशन ऑफ साऊथ एशिया) को नक्सली अब यूरोप और अमेरिका तक विस्तार देना चाहते हैं। महत्वपूर्ण तथ्य ये है कि विभिन्न देशों में नक्सली जिन नामों के संगठनों के साथ काम कर रहे हैं, वह संगठन उन देशों में भी पहले से प्रतिबंधित है। जाहिर है ये खबरें सुरक्षा बलों को चुनौतियों को जरूर बढ़ाने वाली हैं।

यह भी पढ़ें- 

Bengal Panchayat Elections: वोटिंग के दौरान तेजी से बैलेट बॉक्स लेकर भागा युवक, यहां देखें VIDEO

YouVah Fest: टीनएजर्स को मिलेगा भारत का पहला इंटर्नशिप प्लेटफॉर्म, 30,000 से अधिक टीनएजर्स पहुंचने की उम्मीद

Chhindwara Viral Video: गंदगी में लोटा वर्दीधारी शराबी पुलिसकर्मी, नशे में नहीं रहा कुछ याद

PM Modi Speech: वारंगल में 21वीं सदी में विकास को लेकर बोले पीएम मोदी, पढ़ें विस्तार से

Dark Chocolate Benefits: क्या आपको भी पसंद है डार्क चॉकलेट, तो जानें इसे खाने के फायदे

naxalites news, maoists news, news bastar, cg news, naxalites, maoists, bastar, naxalites network, south asia, europe, america, maoists network, naxalites maoists network, maoists network in south asia, maoists network in europe, maoists network in america, maoists network in bastar

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article