Breaking News: नक्सलियों ने फिर किया जवान का अपहरण, छुट्टी पर घर आया था उपनिरीक्षक

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों से लगातार नक्सली हमला कर रहे हैं। पिछले दिनों एक सीआरपीएफ के जवान के अपहरण के बाद अब एक और जवान का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है। छत्तीसगढ़ में आने वाले बीजापुर के पालनपुर से नक्सलियों ने जवान को अगवा कर लिया है। जवान मुरली ताती छुट्टियों पर अपने घर आया था। उपनिरीक्षक (SI) मुरली ताती जगदलपुर पुलिस लाइन में पदस्थ है। जानकारी के मुताबिक जवान ताती करीब 40 दिन पहले अपने घर पालनपुर छुट्टियों पर आया था। ताती गांव के मेले में घूमने गया था। वहीं नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
3 अप्रैल को हुई थी मुठभेड़
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आतंक की लगातार खबरें आ रही हैं। बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र में बीते 3 अप्रैल को सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। इसमें सुरक्षा बल के 22 जवान शहीद हो 31 घायल हो गए थे। जिसके बाद से CRPF के कोबरा जवान राकेश्वर सिंह 3 अप्रैल से लापता थे, जिसके बाद नक्सलियों ने 5 अप्रैल को एक प्रेस नोट जारी कर दावा किया था कि लापता जवान उनके कब्जे में है। इसके बाद उन्होंने बीते बुधवार को जवान की एक तस्वीर भी जारी की थी। हालांकि बाद में नक्सलियों ने जवान को छोड़ दिया था। इससे पहले भी यहां एक विस्फोट में मप्र के जवान शहीद हो गए थे। बता दें कि पिछले दिनों से लगातार नक्सलियों के आतंक की खबरें आ रहीं हैं।