Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में रविवार को सुकमा और बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने सिलगेर और टेकलगुडम के बीच पुलिस फोर्स के ट्रक को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए हैं.
जवान राशन लेकर जा रहे थे कैंप
बताया जा रहा है कि जवान राशन लेकर कैंप जा रहे थे. तभी टेकलगुडम में नक्सलियों ने कमांड IED ब्लास्ट कर जवानों के ट्रक पर हमला कर दिया. बता दें कि टेकलगुडम और इससे आगे का पूवर्ती इलाका नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा का गढ़ है. यहां सुरक्षाबलों का कैंप कुछ ही महीने पहले स्थापित किया गया है.
टेकलगुडेम के रास्ते में लगाया था IED
जानकारी के मुताबिक, जगरगुंडा क्षेत्र के सिलगेर कैंप से 201 कोबरा वाहिनी के जवानों के मूवमेंट के दौरान नक्सलियों ने IED प्लांट कर रखा था. जवानों का मूवमेंट ट्रक और बाइक से टेकलगुडेम की ओर था. वहां रास्ते में IED प्लांट कर रखा गया था. दोपहर करीब 3 बजे जैसे ही जवानों से भरा ट्रक वहां से निकला, IED की चपेट में आ गया.
ब्लास्ट की चपेट में आने से ट्रक चालक जवान विष्णु आर और सह चालक जवान शैलेंद्र शहीद हो गए. बाकी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं. ये जवान राशन लेकर कैंप जा रहे थे.
सीएम साय ने घटना पर जताया दुख
सीएम विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 2 कोबरा जवानों के निधन की दुःखद खबर आ रही है.
ईश्वर से दिवंगत जवानों की आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं.
जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे तक हम चुप नहीं बैठेंगे.
महीना भर पहले थाना प्रभारी की गाड़ी को बनाया था निशाना
बता दें कि बीजापुर जिले में महीना भर पहले नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में थाना प्रभारी की गाड़ी आ गई थी. फरसेगढ़ थाना के प्रभारी आकाश मसीह अपने एक जवान के साथ शासकीय काम से बीजापुर की ओर आ रहे थे.
तभी फरसेगढ़ और रानीबोदली गांव के बीच नक्सलियों ने कमांड IED ब्लास्ट कर दिया. हालांकि थाना प्रभारी और जवान दोनों इस हमले में सुरक्षित बच गए हैं. वाहन के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा था.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: NEET UG परीक्षा विवाद में हटाए गए NTA के DG सुबोध कुमार सिंह का छत्तीसगढ़ से क्या है नाता?