हाइलाइट्स
-
टीआई की कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त
-
बीजापुर जा रहे थे टीआई आकाश मसीह
-
कार में सवार टीआई, आरक्षक सुरक्षित
Naxalites IED Blast: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके के बीजापुर में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। नक्सलियों ने आईईडी बिछाकर थाना प्रभारी के वाहन में विस्फोट कर दिया।
हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। मामला फरसेगढ़ थानाक्षेत्र का है। इस घटना की पुष्टि एसपी जितेंद्र यादव ने की है।
बीजापुर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह कार के नीचे विस्फोट (Naxalites IED Blast) हो गया।
सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास नक्सलियों ने थाना प्रभारी की कार में विस्फोट कर दिया। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
कार सवार दोनों सुरक्षित
बताया जा रहा है कि नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए आईईडी ब्लास्ट (Naxalites IED Blast) की चपेट में आने से कार क्षतिग्रस्त हो गई है।
जबकि गनिमत यह रही कि कार में सवार थाना प्रभारी आकाश मसीह और एक कॉन्स्टेबल दोनों सुरक्षित हैं। आईईडी विस्फोट की चपेट में कार का अगला हिस्सा चपेट में आया था।
बड़ी फिराक में थे नक्सली
बीजापुर इलाके में नक्सलियों ने बड़ा प्लान बनाया था। यह प्लान फेल हो गया है।
नक्स्ली आईईडी (Naxalites IED Blast) से पुलिस फोर्स के बड़े काफिले पर हमला करने की तैयारी में थे, लेकिन यहां से आईईडी के ऊपर से टीआई की कार गुजर रही थी। कार के अगले हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
ये खबर भी पढ़ें: संघ लोक सेवा आयोग भर्ती : UPSC में 506 सहायक कमांडेंट पदों पर भर्ती, 21 मई से पहले करें एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन
पुलिस फोर्स एक्टिव
नक्सली इलाके बस्तर में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स (Naxalites IED Blast) की बटालियन हैं। जहां अलग-अलग इलाके में पुलिस पार्टी लगातार सर्चिंग कर रही है।
इस दौरान पिछले करीब तीन महीने में 17 के करीब मुठभेड़ हुई है। इसमें 50 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं। इसके अलावा कई नक्सलियों ने सरेंडर भी कर दिया है।
इसके बाद भी नक्सली संगठन अभी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं।