सरकार से बात करने को तैयार नक्सली सगंठन, जेल में बंद नक्सलियों को रिहा करने की शर्त

सरकार से बात करने को तैयार नक्सली सगंठन, जेल में बंद नक्सलियों को रिहा करने की शर्त

सरकार से बात करने को तैयार नक्सली सगंठन, जेल में बंद नक्सलियों को रिहा करने की शर्त

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में सरकार की तरफ से नक्सली पर नकेल कसने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं। कई विशेष अभियान भी चलाए जा रहे हैं। तो इस बीच एक और राहत वाली खबर सामने आई है। नक्सली संगठन अब सरकार से बात करने के लिए तैयार हो गए हैं। तीन शर्तों पर नक्सली शांति वार्ता के लिए तैयार हुए हैं, पहली शर्त में नक्सलियों ने सशस्त्र बलों को हटाने की बात की इसके अलावा प्रतिबंध हटाने और जेल में बंद नक्सलियों को रिहा करने की भी शर्त रखी गई है। माओवादी संगठन DKSZC के प्रवक्ता विकल्प ने बयान जारी कर नक्सलियों का पक्ष रखा है।

नक्सलियों के शर्तों के साथ बातचीत के प्रस्ताव पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का कहना है कि प्रस्ताव अभी हमारे या अधिकारियों के पास नहीं पहुंचा है। बातचीत के पर्चे के बारे में जानकारी मिली है, प्रस्ताव आएगा तो निशर्त बातचीत होनी चाहिए। मंत्री ने कहा है कि प्रस्ताव सीएम भूपेश के विकास की नीतियों का नतीजा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article