हाइलाइट्स
-
सीमावर्ती इलाके में आज फिर शुरू हुई मुठभेड़
-
अबूझमाड़ में घुसने की कोशिश में नक्सली
-
क्षेत्र में एसटीएफ की टीम ने संभला मोर्चा
Narayanpur Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा इलाके में आज दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी है।
गुरुवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए थे। वहीं आज नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस इलाके में रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है।
जानकारी मिली है कि बीते दिन नक्सली एनकाउंटर (Narayanpur Naxalite Encounter) में मारे गए नक्सलियों की संख्या 8 हो गई है। पुलिस फोर्स ने एक और नक्सली का शव और हथियार बरामद किया है।
गुरुवार देर रात तक इनकी संख्या 7 थी। अब आठ हो गई है। आज फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है। जवानों ने इलाके में मोर्चा संभाले रखा है।
नारायणपुर दंतेवाड़ा बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र के रेंगावाही के जंगलों में मुठभेड़ जारी है।
नक्सलियों का ये नाकाम प्रयास
नारायणपुर दंतेवाड़ा बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में मुठभेड़ जारी। बताया जा रहा है कि नक्सली (Narayanpur Naxalite Encounter) अबूझमाड़ की सरहद में घुसने का प्रयास कर रहे हैं, इस कोशिश को पुलिस जवानों ने नाकाम कर दिया है। जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है।
ऑपरेशन सूर्य से लौट रहे थे जवान
एसटीएफ की टीम ऑपरेशन सूर्य शक्ति पॉइंट फाइव से लौट रहे थे। तभी एंबुश लगाकर बैठे नक्सलियों (Narayanpur Naxalite Encounter) ने जवानों पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में वर्दीधारी नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है।
छत्तीसगढ़ में 20 से ज्यादा मुठभेड़
CG Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ में अब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ आमबात हो गई है. पिछले तीन महीने में करीब 20 से ज्यादा मुठभेड़ हो चुकी है.
इसमें 100 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। इसके अलावा 300 से ज्यादा नक्सली सरेंडर भी कर चुके हैं।
23 मई को मुठभेड़ में बड़ी सफलता
पुलिस ने मुठभेड़ में 7 नक्सली मार गिराए हैं. 2 नक्सलियों (Narayanpur Naxalite Encounter) की बॉडी नारायणपुर पुलिस और 5 नक्सलियों के शव अबूझमाड़ पुलिस ने बरामद की है.
हालांकि पकड़े गए नक्सलियों की संख्या की आधिकारिक पुष्टी अभी नहीं हुई है. रेकावाया में 800 जवानों ने ऑपरेशन सूर्य शक्ति पॉइंट फाइव अभियान चलाया था.
सुरक्षाबलों ने मौके से AK 47 समेत नक्सली सामग्री बरामद की है. नारायणपुर के अबूझमाड़ में मुठभेड़ हुई है.
सीमा में दिनभर चली मुठभेड़
बता दें कि आज गुरुवार तड़के से ही सुरक्षाबल और नक्सलियों (Narayanpur Naxalite Encounter) के बीच मुठभेड़ चल रही थी. एसपी प्रभात कुमार ने जानकारी दी कि नारायणपुर-बीजापुर सीमा के जंगलों में DRG-STF की टोली संयुक्त रूप से सर्चिंग पर निकली थी.
इस दौरान दोनों जिलों की सीमा पर नक्सलियों (CG Naxalite Encounter) ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी. इस पर तुरंत जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी.
ये खबर भी पढ़ें: CBSE Curriculam: सीबीएसई ने किया बड़ा बदलाव, अब 9वीं के छात्रों को पढ़ने होंगे 10 विषय
हार्डकोर नक्स्ली दुधी हुंगा मारा गया था
छत्तीसगढ़ (Narayanpur Naxalite Encounter) के सुकमा में बीते शनिवार 18 मई को भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी.
इस मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सली दुधी हुंगा मारा गया. वहीं अपनी मौत का डर देख मौके से नक्सली भाग खड़े हुए थे. पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है.
जानकारी मिली है कि पुलिस-नक्सली (CG Naxalite Encounter) के बीच हुई मुठभेड़ में जो हार्डकोर नक्स्ली दुधी हुंगा मारा गया है.
उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 16 हजार से ज्यादा मामले दर्ज थे. इसके साथ ही दुधी हुंगा पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित था.