हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों ट्रेनों पर लगा ब्रेक
-
नक्सल क्षेत्र में 31 मार्च तक बंद रहेंगी यात्री ट्रेनें
-
नक्सली ट्रेनों को बना सकते हैं निशाना: रेल प्रशासन
Lok Sabha Chunav के चलते छत्तीसगढ़ में प्रशासन अलर्ट पर है. इसके बाद भी नक्सल इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने भी तैयारी की है.
इसके बाद भी छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में माओवादियों का खौफ चरम पर है. इसी के चलते एक बार फिर नक्सल इलाकों में यात्री ट्रेनों पर ब्रेक लगाया गया है.
यहां बंद रहेंगी ट्रेनें
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने विशाखापट्टनम से किरन्दुल तक चलने वाली सभी यात्री ट्रेनों पर ब्रेक लगाया है. यह ट्रेन 31 मार्च तक अब दंतेवाड़ा तक ही चलेगी.
31 मार्च तक ट्रेनें दंतेवाड़ा से आगे किरन्दुल तक नहीं जाएंगी. रेल प्रशासन ने यह फैसला लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के दौरान किसी नक्सल हमले की आशंका के चलते लिया है.
नक्सल घटनाओं के चलते लिया फैसला
रेलवे प्रशासन के सिनियर डिवीजन मैनेजर एके त्रिपाठी ने बताया कि माओवादी घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
चुनाव (Lok Sabha Chunav) के दौरान कोई घटना न हो इसके लिए यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर रेलवे ने 2 नाइट एक्सप्रेस और 2 पैसेंजर ट्रेनों को विशाखापटनम से दंतेवाड़ा तक ही चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेनें यहां से आगे नहीं जाएंगी.
यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2024: छत्तीसगढ़ के इस गांव में नहीं खेली जाती होली, होली खेलने से इसलिए डरते हैं ये लोग?
किरन्दुल तक ही जाएंगी ट्रेनें
31 मार्च के बाद ही किरन्दुल से आगे जाएंगीं ट्रेनें. रेलवे प्रशासन को आशंका है कि दक्षिण बस्तर तक चलने वाली यात्री मालगाड़ियों को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के चलते नक्सली शिकार बना सकते हैं.
ऐसे में ट्रेनों का आखिरी स्टॉप किरन्दुल होगा. यह तारीख 31 मार्च से भी आगे बढ़ाई जा सकती है. इससे सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. कई मालगाड़ियों की रफ्तार रुकने के चलते व्यापार पर भी असर पड़ेगा.