जिसकी तस्वीर आप देख रहे हैं, इसका नाम नव्या मलिक है.. दिखने में मासूम, खूबसूरत चेहरा और शातिर दिमाग रखने वाली नव्या मलिक पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बनी हुई है… उसकी गिरफ्तारी ने रायपुर से लेकर दिल्ली और पंजाब तक के ड्रग्स नेटवर्क के काले राज खोल दिए हैं… पुलिस जांच में सामने आया है कि वह यूनिवर्सिटी-कॉलेज स्टूडेंट्स, रईस परिवार के लोगों के संपर्क में थी.. नव्या मलिक हाई-प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट की पोल खोलते हुए बताया है कि, वो VIP नाइट पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करती थी.. रायपुर के कटोरा तालाब की रहने वाली 30 साल की नव्या ने इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई की है.. इसके बाद उसने फैशन डिजाइन और इंटीरियर सेक्टर में बिजनेस किया… इस दौरान उसकी मुलाकात रायपुर और बाहर के कई प्रभावशाली कारोबारियों से हुई… धीरे-धीरे इसी नेटवर्क के जरिए उसने ड्रग्स सप्लाई करना शुरू कर दिया.. पुलिस के मुताबिक, नव्या दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से डिमांड पर ड्रग्स मंगाती थी और उन्हें रायपुर, मुंबई, गोवा और दिल्ली की हाई-प्रोफाइल पार्टियों में सप्लाई करती थी.. वीआईपी रोड के लगभग हर होटल, क्लब और पब में उसकी मौजूदगी देखी जाती थी… दरअसल कुछ दिन पहले ही, पुलिस ने देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के नीचे कार में बैठे तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके पास से MDMA ड्रग्स बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह मुंबई की रहने वाली नव्या मलिक के संपर्क में था… सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब पुलिस को नव्या और रायपुर में पकड़े गए ड्रग्स तस्करों का कनेक्शन दिल्ली के नाइजीरियन गैंग से मिला..