Navy Chief Admiral Hari Kumar Covid Positive : नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार कोरोना पॉजिटिव, मीटिंग छोड़ दिल्ली रवाना, इसी में शामिल हुए हैं मोदी

Navy Chief Admiral Hari Kumar Covid Positive : नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार कोरोना पॉजिटिव, मीटिंग छोड़ दिल्ली रवाना, इसी में शामिल हुए हैं मोदी navy-chief-admiral-hari-kumar-corona-positive-arrived-in-bhopal-to-attend-the-combined-commanders-conference/pds

Navy Chief Admiral Hari Kumar Covid Positive : नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार कोरोना पॉजिटिव, मीटिंग छोड़ दिल्ली रवाना, इसी में शामिल हुए हैं मोदी

भोपाल। Navy Chief Admiral Hari Kumar Covid Positive एमपी में पीएम का दौरा चल रहा हैं।mp breaking  वे यहां तीनों सेना की मीटिंग में शामिल होने आए हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहंा नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद वे अब कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को बीच छोड़कर दिल्ली लौट गए हैं। जी हां ऐसी खबर सामने आ रही है जहां वे स्पेशल प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। आपको बता दें पीएम मोदी के आने से पहले उनका कोविड टेस्ट हुआ था। आपको बता दें बीते दो दिनों से राजधानी भोपाल में तीनों सेनाओं की हाई लेबिल मीटिंग चल रही है। जिसमें शामिल होने के लिए तीनों सेनाओं के प्रमुखों के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होने आए हुए हैं। इसी मीटिंग में आज पीएम भी शामिल हुए हैं। लेकिन सेना प्रमुख के पॉजिटिव होने के बाद वे तुरंत मीटिंग को बीच में छोड़कर स्पेशल ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article