Advertisment

Navratri Recipe: मां कुष्मांडा के ​भोग के लिए घर पर बनाए मालपुआ, जानें बनाने की रेसिपी

शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के कुष्मांडा स्वरूप की पूजा की जाती है. बता दें मां कुष्मांडा को मालपुए से बने पदार्थ पसंद हैं.

author-image
Bansal news
Navratri Recipe: मां कुष्मांडा के ​भोग के लिए घर पर बनाए मालपुआ, जानें बनाने की रेसिपी

Navratri Recipe: शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के कुष्मांडा स्वरूप की पूजा की जाती है. बता दें मां कुष्मांडा को मालपुए से बने पदार्थ पसंद हैं.

Advertisment

ऐसे में माँ कुष्मांडा को मालपुए का भोग लगा सकते हैं. माँ को मालपुए खास पसंद हैं. मालपुए को बनाना बेहद आसान है. इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता. तो आइए जानते हैं मालपुए कैसे बनाएं:

मालपुआ बनाने की सामग्री

गेहूं के आटे

चीनी

दूध

पानी

देसी घी

मालपुआ बनाने का रेसिपी

मालपुआ बनाने के लिए सबसे पहले नारियल के बुरादे को एक मिक्सर ग्राइंडर में डालकर बारीक़ पाउडर बना लें.

उसके बाद उसमें आटा डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.

अब आवश्यकता के अनुसार दूध डालकर अच्छी तरह चिकना होने तक पेस्ट बनाएं.

अब एक बर्तन में निकाल कर मालपुए का घोल सेट होने के लिए रख दें.

ध्यान रखें कि एक बार में आटे को नहीं डालना है. इसे धीरे-धीरे डालें ताकि गुठलियां न पड़ें.

Advertisment

अब घोल को अच्छी तरह मिलाकर इसे चिकना होने दें.

इसके बाद कढ़ाई में घी डालकर गरम करें और कलछी से इस घोल को कढ़ाई में डालते जाएं.

उसके बाद इसे दोनों तरफ से अच्छी तरह सेंक लें.

अब एक बर्तन में चीनी और पानी डालकर थोड़ी चिपचिपी चाशनी बना लें उसमें इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और ढक कर रख दें

सारे मालपुए ऐसे ही बना कर तैयार की हुई चाशनी में डालकर कुछ मिनट टेक लिए छोड़ दें.

Advertisment

फिर निकालकर माता कुष्मांडा के लिए प्रसाद में भोग लगाएं और सभी को प्रसाद रूप में बांटे.

ये भी पढ़ें:

Rahul Gandhi Mizoram Visit: राहुल गांधी आज से शुरू कर सकते हैं चुनावी राज्य मिजोरम का दौरा, जानें क्या है प्लान

Vastu Tips: इस तरह जलाएंगे दीपक, तो जीवन में आएगी सुख-समृद्धि, जान लें दीपक जलाने के नियम

Advertisment

Navratri 2023 Day 2: नवरात्रि का दूसरा दिन आज, ऐसे करें मां ब्रहृमचारिणी को प्रसन्न, मंत्र, आरती, कथा, स्वरूप और भोग

MP Weather Update: फिर बदला मौसम, ग्वालियर, नीमच सहित इन जिलों में IMD का Yellow Alert

Durga Puja 2023: कोलकाता में राम मंदिर के तर्ज पर बना दुर्गा पूजा पंडाल, अमित शाह करेंगे उद्घाटन

मालपुआ रेसिपी, Malpua Recipe, शारदीय नवरात्रि, Shardiya Navratri, माँ कुष्मांडा, मालपुआ, भोग का प्रसाद,नवरात्र रेसिपी, Food Recipe, Navratri Recipe, Navratri, Malpua RecipeHow to make Malpua Recipe,मालपुआ रेसिपी, भोग प्रसाद मालपुआ

navratri shardiya navratri navratri recipe food recipe मालपुआ रेसिपी नवरात्र रेसिपी शारदीय नवरात्रि भोग का प्रसाद How to make Malpua Recipe Malpua Recipe भोग प्रसाद मालपुआ माँ कुष्मांडा मालपुआ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें