Navtatri, Bank Holiday 2024: अगर आप अगले तीन से चार दिनों में बैंक संबंधी कोई काम करने जा रहे हैं तो ये खबर आपको पढ़ लेनी चाहिए। दरअसल 9 अप्रैल मंगलवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इस दिन गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) के चलते बैंक बंद रहेंगे।
कई राज्य ऐसे हैं जहां लगातार पांच दिन बैंक बंद (April Bank Closed) रहने वाले हैं। यही कारण है कि इस सप्ताह बैंकों में एक के बाद एक छुट्टियां देखने को मिलेंगी। कुछ राज्यों में सोमवार और मंगलवार की छुट्टियों के कारण छुट्टियां अगले सप्ताह तक भी बढ़ जाएंगी।
सभी राष्ट्रीय बैंकों में 9 अप्रैल, 10 अप्रैल, 11 अप्रैल, 13 अप्रैल और 14 अप्रैल को लगातार पांच छुट्टियां (April Bank Holiday 2024) होंगी। कुछ राज्यों में, 15 और 16 अप्रैल को बोहाग बिहू और श्रीराम नवमीं (Shri Ram Navmi) के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा।
चेक कर लें अप्रैल छुट्टियों की लिस्ट
यदि आप भी 9 अप्रैल से बैंक संबंधी काम करने के लिए जा रहे हैं तो ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि वे स्थानीय और राज्य अवकाश छुट्टियों के लिए अपने निकटतम बैंक शाखाओं से छुट्टियां चेक कर लें।
अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
आपको बता दें इस महीने यानी अप्रैल 2024 में, इंडिया में 12 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। जिसमें से एक रविवार की छुट्टी 7 अप्रैल को निकल गई है। अब 11 दिन का अवकाश बचा है। जिसमें तीन दिन लगातार बैंक 9 अप्रैल से रहने वाले हैं।
भारतीय रिज़र्व बैंक की बैंकों की छुट्टियों की सूची के अनुसार प्रत्येक राज्य में यह अलग-अलग है, जो केंद्रीय बैंक और राज्य सरकारों द्वारा तय किया जाता है।
9 अप्रैल: मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, गोवा, जम्मू और श्रीनगर में हिन्दू नववर्ष, गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa 2024) /उगादी महोत्सव/तेलुगु नव वर्ष दिवस/साजिबू नोंगमापनबा (चेइराओबा) के चलते बैंक बंद रहेंगे।
10 अप्रैल: बोहाग बिहू/चेइराओबा/बैसाखी(Baisakhi) /बीजू त्योहारों के लिए त्रिपुरा, असम, मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
11 अप्रैल: गुरुवार को ईदुल फित्र (Eid-ul-Fitr) के चलते देश में बैंक बंद रहेंगे।
13 अप्रैल: महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
14 अप्रैल: महीने का दूसरा रविवार होने के चलते 14 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे।
15 अप्रैल: बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस के कारण असम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें:
Chaitra Navratri 2024 पर जान लें, कलश-नारियल के नियम, लाभ प्राप्ति के लिए कैसे-कहां और कब रखें?