Maa Durga Baby Girl Hindi Name: Navratri 2025 में Maa Durga के नाम पर रखें, बेटी का नाम, यहां देखें Baby Girl Name List

Maa Durga Baby Girl Hindi Name: Navratri 2025 में Maa Durga के नाम पर रखें, बेटी का नाम, यहां देखें Baby Girl Name List Navratri 2025 maa durga baby girl name lifestyle relationship hindi news azx

Navratri 2025 Maa Durga Baby Girl Hindi Name

Navratri 2025 Maa Durga Baby Girl Hindi Name

Maa Durga Baby Girl Hindi Name: चैत्र नवरात्री आज रविवार 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2025) की शुरुआत हो गई है। ऐसे में यदि इन दिनों में आपके घर में भी लाड़ली (Baby Girl) यानी नन्ही परी आने वाली है तो बेबी गर्ल के इन नामों को (Baby Girl Name) आप अपनी नामों की लिस्ट (Baby Name List) में शामिल कर सकते हैं।

आद्या – सर्वप्रथम, आदिशक्ति

ऐशानी – ईश्वरीय शक्ति, पार्वती का एक रूप

अन्नपूर्णा – अन्न देने वाली, देवी लक्ष्मी का स्वरूप

अनीका – देवी दुर्गा, पत्थर की प्रतिभा

अपराजिता – जिसे कोई हरा न सके

भगवती – देवी, सर्वशक्तिमान

इशानी – शिव की शक्ति, पार्वती का एक नाम

नित्या – अनंत, शाश्वत

कामाक्षी – सुंदर नेत्रों वाली

इदिका – पृथ्वी, देवी का एक रूप

यह भी पढ़ें- चैत्र नवरात्रि 2025: भक्ति भाव से गूंजेंगे जयकारे, मां दुर्गा की आराधना के साथ शुभ पर्व का आगाज, अपनों को ऐसे करें विश

माँ दुर्गा के नाम पर बेटियों के नाम और उनके अर्थ

नामअर्थ
प्रत्यक्षावास्तविक
भवप्रीताभगवान शिव से प्रेम करने वाली
आर्यादेवी, पवित्र
भाव्याभावना से परिपूर्ण, ध्यान योग्य
अनन्ताजिसका कोई अंत न हो
भव्याकल्याणकारी, भव्य
शाम्भवीशिव की पत्नी, पार्वती
अधीरामाँ दुर्गा का छठा-सातवाँ स्वरूप
गौरिकामाँ का सुंदर रूप
नंदिनीआदिशक्ति, दुर्गा
अपर्णादेवी पार्वती, जो पत्तों के बिना रहती हैं
गौतमीमाँ दुर्गा का नाम
वामिकाशिव-पार्वती का संयुक्त स्वरूप
भवानीब्रह्मांड की अधिष्ठात्री
भवमोचनीसंसार के बंधनों से मुक्त करने वाली
चित्रासुंदर, मनोहर
सुधाअमृत की देवी
बुद्धिज्ञान की दात्री
अहंकारागर्व करने वाली
चित्तरूपामन की अवस्था में विद्यमान
अमेयजिसकी कोई सीमा न हो
विक्रमाअसीम पराक्रमी
सुन्दरीअत्यंत सुंदर
वनदुर्गाजंगलों की देवी
माहेश्वरीशिव की शक्ति
इंद्रीइंद्र की शक्ति

यह भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: सोनभद्र के वैष्णो मंदिर में 22 सालों से जल रही जम्मू से लाई गई अखंड ज्योति, जानें क्या है रहस्य?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article