Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के पहले घर से निकाल फेकें ये चीजें, जो मां को नहीं बिल्कुल पसंद

Navratri 2023 Tips: नवरात्रि के पहले घर से निकाल फेकें ये चीजें, जो मां को नहीं बिल्कुल पसंद

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के पहले घर से निकाल फेकें ये चीजें, जो मां को नहीं बिल्कुल पसंद

Shardiya Navratri 2023: दीपावली को कुछ ही दिन है, जिसके चलते घरों में साफ-सफाई शुरू हो जाएगी। पर इससे पहले आ रही हैं मां दुर्गा यानि नवरात्रि । ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना है कि घरों से उन चीजों को सबसे पहले बाहर निकाल फेकना हैं। जो मां दुर्गा को बिल्कुल पसंद नहीं है। जी हां ज्योतिषाचार्यों की मानें तो घर में ये रखी चीजें दरिद्रता का सूचक होती हैं साथ ही इनके होने से मां काली का आशीर्वाद आपको नहीं मिल पाता। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वे चीजें।

प्याज लहसुन

अगर आपके घर में प्याज-लहसुन और मास मच्छी का उपयोग होता है तो इसे भूलकर भी नवरात्रि के दौरान घर में न रखें। इन्हें तुरंत घर से निकाल फेकें। जहां तक संभव हो पूरे नौ दिन घर में बगैर प्याज-लहसुन के भोजन बनाएं।

पुराने जूते-चप्पल

आपको बता दें यदि आपके घर में पुराने कटे-फटे जूता चप्पल रखें हैं तो इन्हें नवरात्रि के पहले ही तुरंत घर से निकाल फेकें। इस तरह की चीजें घर में नकारात्मक एनर्जी लाती हैं। ऐसे में जरूरी है कि घरों से ये चीजें बाहर कर दी जाएं।

बंद घड़ी

यदि घर में किसी भी तरह की बेकार और खराब घड़ी पड़ी है तो इसे तुरंत बाहर निकाल फेकें। ये इस तरह की घड़ियां आपकी तरक्की तो रोकती ही हैं साथ ही साथ आपके जीवन में रूकावटें भी लाती हैं।

खराब पड़ी खाद्य सामग्री और अचार

आपको बता दें घर में पड़ी खराब चीजें आपका दुर्भाग्य ला सकती हैं। इसका कारण ये है कि घर में रखी ये चीजें मां को बिल्कुल पसंद नहीं हैं।

खंडित मूर्तियां

अगर आपके घर में किसी भी भगवान की खंडित प्रतिमाएं रखी हैं, तो आप नवरात्रि पर तुरंत बाहर निकाल फेकें। ये आपका दुर्भाग्य ला सकती हैं।

यह भी पढ़ें:

Ganesh Chaturthi 2023: देशभर में गणेश चतुर्थी का उत्साह, मुख्यमंत्री निवास में होगी बप्पा की पूजा

Shardiya Navratri 2023: इस दिन से शुरू हो रही हैं शारदीय नवरात्रि, नवमी-द​शहरा एक साथ, यहां देखें स्थापना का सही मुहूर्त

Budh Gochar 2023: इस दिन उच्च के हो रहे हैं बुध, मेष से मीन तक सभी राशियों पर होगा असर

Pitru Paksha 2023: मृत्यु के वक्त पास हों ये 5 चीजें, तो बैकुंठ में मिलता है स्थान, पापों से मिलती है मुक्ति

Gud Ke Laddu Recipe For Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी के मौके पर भोग के प्रसाद में बनाएं गुड़ के लड्डू, जानिए बनाने की विधि

Shardiya Navratri 2023, Shardiya Navratri 2023 Tips, Shardiya Navratri 2023 tips in hindi, vastu tips, vastu shastra, vastu tips in hindi

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article