Navratri 2023: आज से नवरात्रि पर्व शुरू, व्रत में खाएं ये फलाहार,इन से करें परहेज

आज से नवरात्रि पर्व शुरू हो गया है, जो हिंदुओं का सबसे महत्‍वपूर्ण त्‍योहार है। साथ यह बुराई पर अच्‍छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है।

Navratri 2023: आज से नवरात्रि पर्व शुरू, व्रत में खाएं ये फलाहार,इन से करें परहेज

Navratri 2023: आज से शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू हो गया है, जो हिंदुओं का सबसे महत्‍वपूर्ण त्‍योहार है। साथ ही यह बुराई पर अच्‍छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है।

नौ दिनों तक चलने वाले इस त्‍योहार में मां दुर्गा के नौ स्‍वरूपों की पूजा की जाती है। इन नौ दिनों तक भक्त अपनी सुविधा के अनुसार उपवास रखते हैं और मां दुर्गा का आशीर्वाद लेते हैं।

कहा जाए तो इन 9 दिनों में लोग सात्विक भोजन करते हैं, आज हम इस लेख में नवरात्रि के दौरान क्या खा सकते हैं और क्या नहीं, इसके बारे में चर्चा करेंगे।

बता दें कि यह पर्व साल में दो बार मनाया जाता है, पहली बार मार्च-अप्रैल में चैत्र नवरात्रि और अक्टूबर-नवंबर माह में शरदीय नवरात्रि बनाई जाती हैं।

उपवास में इन का करे सेवन

बता दें कि नवरात्रि के दौरान संवत के चावल, कुट्टू का आटा, साबुदाना, राजगिरा, सिंघारे का आटा को सेवन कर सकते हैं।

इसके अलावा आलू, लौकी, कद्दू, पालक, अरबी, लौकी, शकरकंद, खीरा और गाजर समेत विभिन्‍न फलों को भी उपवास के दौरान खा सकते हैं।

इनका नहीं करना चाहिए सेवन

नवरात्रि में उपवास के दौरान प्याज, लहसुन, भिंडी, बैंगन, मशरूम आदि खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बचना चाहिए।

इसके अलावा गेहूं, मैदा, चावल, सूजी, मकई का आटा, फलियां समेत कुछ दालें ऐसे खाद्य पदार्थ हैं इसका सेवन व्‍यक्‍ति को उपवास के दौरान नहीं खाना चाहिए।

आम व्‍यक्‍ति भी ना करे ये भोजन

नवरात्रि में भले ही आप उपवास रखें या नहीं, लेकिन प्याज और लहसुन, मांसाहारी जैसे तामसिक कहे जाने वाले भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए। कहा जाता है ऐसा भोजन करने से मां दुर्गा नाराज हो जाती है।

ये भी पढ़ें: 

Statue Of Equality: अमेरिका में डॉ. भीमराव अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण, पढ़ें पूरी खबर

Oneplus Open Price: भारत में जल्द लॉन्च होगा 5 कैमरों के साथ Oneplus Open, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

CG Election 2023: दूसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने, यहां देखें पूरी लिस्ट

Operation Ajay: भारत का जारी है ‘ऑपरेशन अजय’, दो विमानों से 471 भारतीय इजराइल से लौटे

Chanakya Niti: काम पूरा होने से पहले दूसरों से नहीं करें अपनी योजनाओं का खुलासा

Navratri 2023, Sharadiya Navratri 2023, Fast and Fruits, Navratri 2023 upay, Navratri 2023 ka shubh muhurat, Navratri kya khayen, vrat me kya khanye

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article