Navratri 2021 GuideLine : दुर्गा उत्सव को लेकर गाइडलाइन तय, कार्यक्रमों पर रोक, पीओपी की मूर्तियां होंगी जब्त

Navratri 2021 GuideLine : दुर्गा उत्सव को लेकर गाइडलाइन जारी, कार्यक्रमों पर रोक, पीओपी की मूर्तियां होंगी जब्त navratri-2021-guideline-guidelines-issued-regarding-durga-festival-programs-banned-pop-idols-will-be-confiscated

Navratri 2021 GuideLine : दुर्गा उत्सव को लेकर गाइडलाइन तय, कार्यक्रमों पर रोक, पीओपी की मूर्तियां होंगी जब्त

भोपाल। 6 अक्टूबर को सर्वपितृ अमावस्या के साथ ही 7 अक्टूबर से नवरात्र शुरू होने वाले हैं। कोविड के चलते भोपाल में दुर्गा उत्सव Navratri 2021 GuideLine  को लेकर प्रशासन द्वारा गाइडलाइन तय कर दी गई है। जिसमें इस बार पीओपी की मूर्तियों को पूरी तरह प्रति​बंधित किया गया है। इसके अलावा पंडाल की साइज भी निर्धारित कर दी गई है। किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम समितियों द्वारा नहीं कराए जा सकेंगे। आइए और जानते हैं किन—किन चीजों को लेकर रहेगी पाबंदी।

गणेश उत्सव के समान ही यथावत रहेंगे नियम, इन बिंदुओं के साथ जारी रहेंगी पाबंदी।
— नवरात्रि के दौरान शहर में किसी भी प्रकार की रैली और चल समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे। इस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
— POP की मूर्तियों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए अगर कहीं पीओपी की मूर्ति मिलती है तो उन्हें तुरंत जप्त कर लिया जाएगा।

— इस दौरान केवल मिट्‌टी की मूर्तियां बनाने की अनुमति रहेगी।

— झांकी के लिए बनाए गए पंडालों का आकार अधिकतम 30×45 फीट निर्धारित किया गया है।

— किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर पूरी तरह रोक रहेगी।

— नवरात्रि के दौरान केवल मूर्ति स्थापित करने और पूजा अर्चना करने की ही अनुमति रहेगी।

— धार्मिक समितियों व आयोजकों को सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कराना अनिवार्य होगा।
— गणेशउत्सव में लागू गाइडलाइन का ही पालन दुर्गाउत्सव में करना होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article