Navjot Singh Sidhu: घर की छत पर नवजोत सिंह सिद्धू ने लगाया काला झंडा, बोले-‘कृषि कानून की लड़ाई जारी रहेगी’

चंडीगढ़। (भाषा) कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में मंगलवार को पटियाला में अपने घर पर काला झंडा लगाया। सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘‘विरोध में काला झंडा लगाया। हर पंजाबी को किसानों का समर्थन करना चाहिए।
#WATCH Punjab MLA Navjot Singh Sidhu puts up a black flag at his residence in Patiala in support of farmers protesting against the three farm laws pic.twitter.com/DsfcxWd45N
— ANI (@ANI) May 25, 2021
सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक छोटा वीडियो क्लिप डाला है जिसमें उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू साथ में दिख रही हैं। सिद्धू ने कहा कि यह झंडा कृषि कानूनों के विरोध का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पंजाब तीनों कानूनों के खिलाफ लड़ रहा है जो पूरी तरह किसानों को बर्बाद कर देंगे। किसान संगठनों ने तीनों केंद्रीय कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन के छह महीने पूरे होने के मौके पर 26 मई को ‘काला दिवस’ मनाने का आह्वान किया है।
Punjab MLA Navjot Singh Sidhu puts up a black flag at his residence in Patiala (pic 1) and Amritsar (pic 2) in support of farmers protesting against the three farm laws pic.twitter.com/fJuTOgKZNq
— ANI (@ANI) May 25, 2021