Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस को झटका देने के बाद बोले सिद्धू, पंजाब के लोगों के लिए दूंगा किसी भी चीज की कुर्बानी

Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस को झटका देने के बाद बोले सिद्धू, पंजाब के लोगों के लिए मैं दूंगा किसी भी चीज की कुर्बानी Navjot Singh Sidhu: After giving a setback to Congress, Sidhu said, I will sacrifice anything for the people of Punjab

Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस को झटका देने के बाद बोले सिद्धू, पंजाब के लोगों के लिए दूंगा किसी भी चीज की कुर्बानी

नई दिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद अब उनका ब्यान सामने आया है। बता दें कि, उन्होंने कहा कि, ''मेरा 17 साल का राजनीतिक सफर एक मकसद के लिए रहा। पंजाब के लोगों की ज़िन्दगी को बेहतर करना और मुद्दों की राजनीति पर स्टैंड लेकर खड़ा रहना यही मेरा धर्म है। मेरी आज तक किसी से कोई निजी लड़ाई नहीं रही।''

https://twitter.com/AHindinews/status/1443085080172195840

उन्होंने कहा कि, ''मैं न हाईकमांड को गुमराह कर सकता, न गुमराह होने दे सकता। इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ने के लिए, पंजाब के लोगों की ज़िन्दगी को बेहतर करने के लिए किसी भी चीज की कुर्बानी मैं दूंगा। इसके लिए मुझे कुछ सोचने की ज़रूरत नहीं है।''

https://twitter.com/AHindinews/status/1443086240648073218

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article