Navapur Railway Station: भारतीय रेलवे की ट्रेनों में आप रोजाना सफर करते है जिसमें एक राज्य से दूसरे राज्य आपकी ट्रेन चलती है क्या आपको भारतीय रेलवे का एक दिलचस्प किस्सा पता है या एक ऐसा स्टेशन जो एक नहीं दो राज्यों के बीच में स्थित है जिसका नाम नवापुर रेलवे स्टेशन (Navapur Railway Station) है। इसकी तस्वीर हाल ही में भारतीय रेलवे ने शेयर की है।
जानिए कैसा है नवापुर रेलवे स्टेशन
आपको बताते चलें कि, रेल के पश्चिम रेलवे (Western Railway) जोन के अधिकार क्षेत्र में आने वाला नवापुर रेलवे स्टेशन गुजरात और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर स्थित है जहां पर एक बेंच इस बात की जानकारी देता है कि, यह ऐसा स्टेशन है जिसका आधा हिस्सा गुजरात (Gujarat) में है और आधा हिस्सा महाराष्ट्र (Maharashtra) में है. दरअसल, नवापुर रेलवे स्टेशन की कुल लंबाई 800 मीटर है, जिसमें से इसका 500 मीटर हिस्सा गुजरात में है तो 300 मीटर हिस्सा महाराष्ट्र में है। इसके अलावा बताते चलें कि, इस रेलवे स्टेशन पर होने वाली अनाउंसमेंट हिंदी और इंग्लिश के साथ मराठी और गुजराती में भी होती है. नवापुर रेलवे स्टेशन का टिकट काउंटर और पुलिस स्टेशन महाराष्ट्र में है तो इसके स्टेशन मास्टर का ऑफिस, वॉशरूम और टॉयलेट गुजरात में है।
Did You Know?
Navapur Railway Station of Western Railway is a unique station located on the border of Maharashtra & Gujarat. pic.twitter.com/xdXNYf24Gx
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 25, 2022
भारतीय रेलवे ने शेयर की पोस्ट
आपको बताते चलें कि, नवापुर रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा गुजरात के तापी जिले (Tapi District) में है तो इसका दूसरा हिस्सा महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले (Nandurbar District) में है। जहां पर बताते चलें कि, रेल मंत्रालय ने अपनी पोस्ट में बताया है कि पश्चिम रेलवे का नवापुर रेलवे स्टेशन एक अनोखा रेलवे स्टेशन है जो महाराष्ट्र और गुजरात के बॉर्डर पर स्थित है।