Advertisment

Natural Hair Cleanser: शैम्पू से ब्रेक लेकर नेचुरल तरीके से करें बालों को साफ, ये विकल्प रहेगें असरदार

आप बालों का ख्याल रखने के लिए  शैंपू को बदलना चाहती है तो आप नेचुरल प्रोडक्टस का सहारा ले सकते है। इसे लगाने से बाल साफ ही नहीं होते है बल्कि बालों को नुकसान नहीं होता।

author-image
Bansal News
Natural Hair Cleanser: शैम्पू से ब्रेक लेकर नेचुरल तरीके से करें बालों को साफ, ये विकल्प रहेगें असरदार

Natural Hair Cleanser: सेहत के साथ ही बालों को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए हम कई तरह के शैंपू का प्रयोग करते है शैम्पू में भले ही बालों को साफ करते है लेकिन केमिकल बालों को नुकसान पहुंचाता है। अगर आप बालों का ख्याल रखने के लिए  शैंपू को बदलना चाहती है तो आप नेचुरल प्रोडक्टस का सहारा ले सकते है। इसे लगाने से बाल साफ ही नहीं होते है बल्कि बालों को नुकसान नहीं होता।

Advertisment

इन नेचुरल ऑप्शन से बालों को करें ऐसे साफ

यहां पर बालों को स्वस्थ बनाने के लिए आप नेचुरल प्रोडक्ट्स में से दिए जा रहे ऑप्शन को चुन सकती है जो यह है-

1- शिकाकाई, आंवला और रीठा (Shikakai, Amla and Reetha)

बालों को साफ और स्वस्थ बनाने के लिए आप बेहतरीन नेचुरल विकल्प में से एक शिकाकाई, रीठा और आंवले का इस्तेमाल कर सकते है जो बालों को साफ ही नहीं बल्कि पोषण और मजबूती देने का काम करता है। इसमें शामिल शिकाकाई बालों में मौजूद नेचुरल ऑयल को खत्म नहीं करता और बालों में ड्राइनेस भी नहीं होती।

Hardia Amla,Reetha, Shikakai Natural Hair care set Combo Pack(900 gm) -  Price in India, Buy Hardia Amla,Reetha, Shikakai Natural Hair care set  Combo Pack(900 gm) Online In India, Reviews, Ratings & Features |

इससे डैंड्रफ भी कम होती है। रीठा बालों से गंदगी और ऑयल को हटाता है, जिससे स्कैल्प अच्छे से साफ हो जाता है। आंवला बालों को मजबूत बनाता है और बालों को बढ़ने में भी मदद करता है। इन तीन चीजों को लेकर आप पेस्ट को लगाएं तो अच्छे परिणाम मिलते है।

Advertisment

गुड़हल के फूल (Hibiscus Flowers)

पूजा-पाठ में आपने फेमस फूल गुड़हल के बारे में तो सुना होगा, इसका इस्तेमाल भी बालों को साफ करने के लिए किया जाता है। यहां गुड़हल के फूल को बालों में लगाने से  बाल मुलायम बनेंगे, जिससे इन्हें सुलझाने में दिक्कत नहीं आएगी।

Hibiscus - Wikipedia

इसे लगाने के लिए आप फूलों को ग्राइन्डर में डालें, इसमें थोड़ा-सा पानी मिलाएं और ग्राइंड कर लें। इस पेस्ट को बालों पर थोड़ी देर लगा कर मसाज करें। इसके बाद इसे पानी से धो लें। ऐसा करने से असर देखने के लिए मिलता है।

बेसन ( Gram flour)

बालों की सेहत के लिए आप बेसन का विकल्प चुन सकते है इसके लिए मानें तो, बेसन में प्रोटीन मौजूद होता है, जो बालों को मजबूत बनाता है। इसे बालों में लगाने से पहले इसके साथ दही और नींबू के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। दही और नींबू डैंड्रफ को कम करने में भी मदद करते हैं। इसके साथ ही नींबू से बालों में चमक भी आती है।

Advertisment

Free photo ingredient bag full of flour

मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti)

यहां पर बालों की अच्छी सेहत के लिए आप शैंपू के विकल्प में मुल्तानी मिट्टी का विकल्प भी चुन सकते है। इसे साफ करने के लिए आप पानी में घोल लें और इसे अपने स्कैल्प पर धीरे-धीरे मलें। थोड़ी देर बाद पानी से धो लें। इस विकल्प से बालों से तेल और गंदगी हट जाती है।

Multani mitti powder 50g – Lilyshaircareessentials.in

बेकिंग सोडा (Baking soda)

बालों की अच्छी सेहत के लिए आप बेकिंग सोडा का विकल्प भी चुन सकते है इसमें बेकिंग सोडा स्कैल्प से भी गंदगी और ऑयल को बालों से साफ किया जा सकता है। इसमें एंटी-फंगल गुण भी पाए जाते हैं, जिससे बालों की डैंड्रफ और खुजली कम होती है। इसका पीएच लेवल बहुत हाई होता है इसलिए इसके साथ एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करना होता है।

Baking soda for hair: Is it safe?

बेकिंग सोडा को पानी में मिला कर बालों पर लगाएं और 2 मिनट बाद धो लें। इसके बाद अपने बालों को एप्पल साइडर विनेगर से धोएं ताकि बालों का पीएच लेवल नॉर्मल हो जाए।

Advertisment

बेनटोनाइट क्ले (Bentonite clay)

यह बालों से ऑयल को हटाने में मदद करता है लेकिन साथ ही बालों के नेचुरल ऑयल्स को नहीं छीनता। यह बालों की फ्रिजीनेस को भी कम करता है। इसका पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं और कुछ मिनट बाद धो लें।

Bentonite Clay for Oily Skin & Scalp- Blend It Raw Apothecary

ये भी पढ़ें

CG Elections 2023: रायपुर उत्तर विधानसभा से पुरंदर मिश्रा बने BJP प्रत्‍याशी, जानिए क्‍या हैं यहां के चुनावी समीकरण?  

Arctic Open 2023: श्रीकांत और किरण आर्कटिक ओपन के दूसरे दौर में, जानें पूरी खबर

CG Election 2023: कांग्रेस के गढ़ में BJP की बड़ी तैयारी, सीतापुर से पूर्व सैनिक को दिया टिकट, जानें यहां के चुनावी समीकरण

Shardiya Navratri 2023: भोपाल के इस मंदिर में चेक से स्‍वीकार होता है दान, जानें क्‍या हैं इतिहास

MP Election 2023: मंडला पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, चौगान की मढिया में की पूजा-अर्चना

#hair hair fall beauty multani mitti Amla dandruff Hair and care Hair cleanser Hair treatment Hairwash without shampoo Natural Cleanser Natural Hair Cleanser Natural Shampoo Reetha Shikakai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें