Natural Gas Price Increase : महंगाई का करंट, फिर बढ़े गैस के दाम

Gas Price Increase : महंगाई का करंट, फिर बढ़े गैस के दाम natural-gas-price-increase-inflation-current-then-increased-gas-prices

Natural Gas Price Increase : महंगाई का करंट, फिर बढ़े गैस के दाम

नई दिल्ली। पिछले 10 दिनों में दो बार सीएनजी व पीएनजी गैस के दामों में इजाफा हुआ है। जिसके बाद अब बुधवार को दिल्ली और पड़ोसी शहरों नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में सीएनजी और पीएनजी के लोगों को इसकी मार झेलनी पड़ेगी। सीएनजी और पीएनजी के दामों में 2 रुपये से अधिक का इजाफा हुआ है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा किए गए इस इजाफे के बाद अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत 49.76 रुपये प्रति किलोग्राम है। जबकि पीएनजी 35.11 रुपये प्रति एससीएम के लिए मिलेगा।

राजधानी में लागू हुए नए रेट
राजधानी दिल्ली में बुधवार (13 अक्टूबर) को सुबह CNG के नई कीमत 49 रुपए 76 पैसे प्रति किलो हो गई। कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में 66 रुपये 54 पैसे प्रति किलो के हिसाब से अब CNG उपलब्ध होगी।

यहां देखिए क्या हैं इन शहरों के नए रेट
— नई कीमत के अनुसार सुबह 6 बजे से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 56.02/- प्रति किग्रा हो गई है।
— गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत 58.20/- प्रति किग्रा होगी—
— मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी की कीमत 63.28/- प्रति किग्रा होगी।
— कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर ये 66.54/- प्रति किग्रा होगी।
— मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में पीएनजी की कीमत 38.37/- प्रति SCM होगी।
— इसके पहले 2 अक्टूबर को हुई इस बढ़ोत्तरी में दिल्ली में CNG के दाम 2.28 रुपये प्रति किलो और नोएडा-गाजियाबाद में 2.55 रुपये प्रति किलो की बढ़त हुई थी। जबकि इससे पहले प्राकृतिक गैस की कीमतों में भी 62 प्रतिशत बढ़ा दिए गए थे। तो वहीं सीएनजी तथा पीएनजी भी महंगी होने का आसार नजर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article