/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Weather-Forecast.webp)
Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। Weather Department के मुताबिक फिलहाल कुछ दिनों तक इससे राहत मिलती नहीं दिख रही है। IMD के अनुसार पूर्वी भारत (Eastern India)में अगले पांच दिनों के दौरान तेज Heatwave होने की संभावना है।
[caption id="attachment_326805" align="alignnone" width="430"]
Weather Forecast[/caption]
वहीं दक्षिण प्रायद्वीपीय (south peninsular) भारत के कुछ हिस्सों में भी Heatwave की स्थिति बनी रहेगी।
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में मंगलवार शाम को आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे थे। यहां 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। मौसम विभाग के अनुसार बैतूल, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, मऊगंज में अगले कुछ घंटों में मौसम बदल रह सकता है।
मध्य प्रदेश के तापमान में तेजी से वृद्धि
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के अधिकतम तापमान में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। इस साल लू कि स्थिति लंबे समय तक बनी रह सकती है, जबकि अभी नौतपा शुरू होने में काफी ज्यादा समय है।
इस साल नौतपा 25 मई से शुरू होगा। गौरतलब है कि लू की स्थिति तब पैदा होती है, जब मैदानी इलाकों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री Celsius के पार पहुंच जाता है। पर्वतीय क्षेत्रों (mountainous areas) में 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने पर लू या लपट (heat) महसूस की जाती है।
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी
उत्तर प्रदेश में फिलहाल गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दोपहर के समय लोगों का घरों से निकलना दूभर हो चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में लू चल सकती है।
मुंबई में हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने 27 से 29 अप्रैल तक महाराष्ट्र के ठाणे, रायगढ़ और मुंबई के लिए Heatwave Alert जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि ठाणे, रायगढ़ और मुंबई के कुछ हिस्सों में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन (cyclonic circulation) है। जिससे तापमान में इजाफा होगा।
27 और 28 अप्रैल को तापमान ज्यादा होगा। इस महीने मुंबई और पड़ोसी जिले ठाणे और रायगढ़ में दूसरी बार Heatwave का अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर भारत के अन्य हिस्सों का मौसम गर्म
उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से, बिहार, ओडिशा एवं झारखंड में 'हीट वेव' की स्थितियां हैं, जो धीरे-धीरे तेज हो रही हैं। मौसम विभाग का मानना है कि एक हफ्ते के दौरान दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में लू की आशंका नहीं है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज से एक हफ्ते के दौरान उत्तर भारत के अन्य हिस्सों का मौसम गर्म हो सकता है और तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है।
दिल्ली-एनसीआर में बदलता रहेगा मौसम
जबकि चुनावी माहौल के बीच दिल्ली के नजदीकी इलाकों (NCR) में मौसम ना सिर्फ सुहावना हो गया है, बल्कि यदाकदा रिमझिम भी जारी है। यह राहत की बात इस लिहाज से भी है कि 26 अप्रैल (शुक्रवार) मतदान का दिन है।
मौसम विभाग का मानना है कि इस महीने देश के कई हिस्सों में लू की स्थितियां लंबे समय तक बनी रह सकती हैं।
पूर्वोत्तर के राज्य में बारिश की संभावना
असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 24 से 28 अप्रैल तक छिटपुट वर्षा होने की संभावना है। मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना, दक्षिण तमिलनाडु में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में 24 से 27 अप्रैल के दौरान गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें