अब डिजिटल होगा वोटर ID कार्ड, मोबाइल फोन, कंप्यूटर की मदद से कर सकेंगे डाउनलोड

Image source: twitter @ANI
National Voters Day 2021: वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) अब डिजिटल होने जा रहा है। इसके साथ ही आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर चुनाव आयोग (Election Commission ) ई-ईपीआईसी (e-EPIC) इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो पहचान पत्र (Electronic Electoral Photo Identity Card) लॉन्च करने जा रहा है।
खबरों के मुताबिक, डिजिटल ईपीआईसी (Digital EPIC) पांच राज्यों असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा से पहले देशभर के मतदाताओं के लिए उपलब्ध हो जाएगी। चुनाव आयोग आज e-EPIC एप की शुरुआत होगी। इसके जरिए आधार कार्ड की तरह ही वोटर आईडी कार्ड भी ऑनलाइन जनरेट किए जा सकेंगे। इसमें डिजिटल लॉकर जैसी सुविधाएं होंगी और इसे प्रिंट भी किया जा सकता है।
Initiative for easy access to our identity. eEPIC will now a practical.
eEPIC is option available now from 25th Jan 2021,11th NVD occasion.@OdishaCeo pic.twitter.com/nQ29hQeGNv— District Magistrate Khordha (@DMKhordha) January 24, 2021
पहले दो चरणों में शुरू होगा पोल पैनल
पोल पैनल ने ई-ईपीआईसी (e-EPIC) को दो चरणों में शुरू किया जाएगा। 25 से 31 जनवरी तक पहला चरण रहेगा। नए मतदाता जिन्होंने वोटर आईडी के लिए आवेदन करने का काम किया है उनके लिए ये होगा। साथ ही जिन्होंने फॉर्म-6 में अपना मोबाइल नंबर डालने का काम किया है। ऐसे मतदाता अपने मोबाइल नंबर को प्रमाणित करने के बाद ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने में सक्षम होंगे।
1 फरवरी से शुरू होगा दूसरा चरण
इसके अलावा दूसरा चरण एक फरवरी से शुरू होगा, जहां सामान्य मतदाता आवेदन कर सकते हैं। एक पोल पैनल अधिकारी ने कहा कि जिन सभी ने अपने मोबाइल नंबर दिए है। वे लिंक के माध्यम से ई-ईपीआईसी (e-EPIC) डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या है ई-ईपीआईसी?
ई-ईपीआईसी (e-EPIC) एक गैर संपादन योग्य सुरक्षित पोर्टेबल दस्तावेज प्रारूप है। जिसमें फोटो, सुरक्षिक क्यूआर कोड, सीरियल नंबर आदि होगा। इससे मोबाइल एप या वेबाइसट के https://voterportal.eci.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।
0 Comments