/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/04.jpg)
रायपुर। छत्तीसढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रायपुर में राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव के तीसरे संस्करण का उद्घाटन करने का साथ ही प्रस्तुतियों का दौर शुरू हो गाया।
रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य उत्सव के पीछे का उद्देश्य यह है कि देश के विभिन्न हिस्सों से आदिवासी यहां इकट्ठा हों। हम पिछले 3 साल से ऐसा कर रहे हैं। इस तरह के त्यौहार उन्हें आर्थिक रूप से आगे बढ़ने और आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद करते हैं
इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य की संस्कृति को बचाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। हम राज्य में समृद्धि लाने के लिए काम कर रहे हैं और शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
इससे पहले सीएम ने कहा कि सभी प्रदेशवासियों को 23वें राज्य स्थापना दिवस की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। छत्तीसगढ़ निर्माण के लिए हमारे पुरखों ने जो सपना देखा था, उन सपनों को हम सब साकार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले चार वर्षों में जनजीवन में बदलाव लाने के लिए अनेक नवाचारी कार्यों की शुरूआत की है।
छत्तीसगढ़ में आयोजित इस 3 दिवसीय राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव में इजिप्त, इंडोनेशिया, रशिया, तोगो विदेशों के कलाकारों के साथ-साथ हमारे देश के कई राज्यों अरूणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, यूपी सहित अन्य स्थानों से कलाकार पहुंचे। छत्तीसगढ़िया संस्कृति के साथ ही देश-विदेश के कला के रंग यहां देखने को मिल रहे हैं। जानकारी के अनुसार यहां तीन दिन में 1400 कलाकार प्रस्तुति देंगे। वहीं विदेशों से आए लगभग 100 कलाकार भी शिरकत कर रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us