/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/BP-6-1.jpg)
National Sports Day: मध्यप्रदेश खेल विभाग जल्द 'खेलों बढ़ो अभियान' शुरू करेगा। जिसके तहत खिलाड़ियों का उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करने और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेलों से जोड़ने का काम किया जाएगा। इसके अलावा पंचायत स्तर तक सभी जगह खेल मैदान बनाए जाएंगे। यह ऐलान प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) 29 अगस्त को आयोजित मुख्य समारोह किया। आयोजन राजधानी के टीटी नगर स्टेडियम में हुआ।
[caption id="attachment_633194" align="alignnone" width="600"]
खेल दिवस पर खिलाड़ियों से राखी बंधवाते खेल मंत्री विश्वास सारंग, कार्यक्रम टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित किया गया।[/caption]
खेल मंत्री विश्वास सारंग ने ये भी कहा
- खेल विभाग जल्द "खेलो बढ़ो अभियान" शुरू करेगा। इसकी शुरुआत सीएम मोहन यादव जल्द करेंगे।
- अच्छे और सच्चे नागरिक जरूर बनना।
- जल्द सीएम के साथ महत्वपूर्ण योजनाओं को लॉन्च करेंगे।
- उत्कृष्ट खिलाड़ी बनाएंगे और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेल से जोड़ेंगे।
- पंचायत स्तर तक सभी जगह खेल मैदान बनेंगे।
- खेलों से जुड़े विवादों को निपटाने के लिए खेल ट्रिव्यूनल बनेगा, इसके लिए केंद्रीय खेल मंत्री ने आश्वासन दिया है।
- इंन्फ्रास्ट्रेक्चर के लिए पीपीपी मॉडल पर काम शुरू करेंगे। इसके लि साझा समझोता करेंगे।
- 18 खेलों की 11 अकादमियां हैं। इन अकादमियों में जरूरत के अनुसार और सीटों का इजाफा किया जाएगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Vishwash-Sarang1-300x200.jpg)
- एनआईएस (Netaji Subhas National Institute of Sports,Patiyal) कोर्स (कोचिंग डिप्लोमा) के लिए खेल विभाग सेंटर शुरू करेगा, इसका प्रमाणपत्र एनआईएस पटियाला से मिलेगा।
- भारत में जब भी ओलंपिक खेल होंगे, तो उनमें से तीन खेलों की मेजबानी मध्यप्रदेश सरकार करेगी। इसके लिए केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने आश्वासन दे दिया है।
- डोप टेस्टिंग का राष्ट्रीय सेमिनार भोपाल में अगले महीने आयोजित किया जाएगा।
- खेल विभाग कई खेलों से जुड़े स्टार्टअप शुरू करेगा। जिसमें युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
- मध्यप्रदेश खेल अलंकरण (खेल अवॉर्ड) के लिए चयन में और पारदर्शिता लाई जाएगी और इसको जीरो एरर पर लाया जाएगा। यानी अवॉडियों के चयन में देरी और समारोह के आयोजन को समय से किया जाएगा। (अमूमन अवॉर्ड समारोह 29 अगस्त को किया जाता (National Sports Day) है। )
- खेल दिवस पर खेल मंत्री सारंग ने करीब तीन दर्जन से अधिक नेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
- कार्यक्रम में खेल मंत्री ने अनेक विमेंस प्लेयर्स से राखी भी बंधवाई।
"खेल अच्छा और सच्चा नागरिक जरूर बनाता है'
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Sarang-300x200.jpg)
खेल मंत्री सारंग ने खेल दिवस (National Sports Day) के मौके पर मेजर ध्यानचंद (जन्म दिवस) को याद करते हुए उनके हॉकी खेल के बारे में बताया। साथ ही कहा कि ध्यानचंद ने दुनियाभर में भारत का डंका बजाया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की शिकागो यात्रा का संस्मरण भी सुनाया। उन्होंने कहा,जब आप शरीर से स्वस्थ होंगे तो दिमाग से भी बेहतर होंगे। खेल मंत्री ने कहा कि खेल, जीवन जीना भी सिखाते हैं। एक युवा खेलकर बड़ा खिलाड़ी भलेही ना बन पाए, लेकिन अच्छा और सच्चा नागरिक जरूर बन जाता है।
'मनु भाकर समेत शूटर्स के मेडल जीतने में एमपी की भी सहभागिता'
खेल मंत्री सारंग ने कहा, मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। एक सिंगल इवेंट और दूसरा मिक्स डबल इवेंट में। एमपी शूटिंग अकादमी (भोपाल) में सिलेक्शन ट्रायल और फिर ओलंपिक कैंप लगा था, निश्चित रूप से मप्र को उनकी सफलता में कुछ योगदान जरूर है। हमें भी इसका गर्व है।
यहां बता दें पेरिस ओलंपिक में 5 व्यक्तिगत मेडल्स में से चार मेडल शूटर्स ने जीते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें