National Siblings Day: प्रियंका गांधी ने भाई राहुल संग तस्वीर की शेयर ! आखिर क्यों मनाते हैं सिबलिंग डे

प्रियंका ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में राहुल बर्फ के बीच बहन प्रियंका के कंधे पर हाथ रखकर साथ चलते नजर आ रहे हैं।

National Siblings Day: प्रियंका गांधी ने भाई राहुल संग तस्वीर की शेयर ! आखिर क्यों मनाते हैं सिबलिंग डे

Priyanka Gandhi Post:  जैसा कि, आज देश -दुनिया में आज भाई -बहन दिवस (Siblings Day) मनाया जा रहा है वहीं पर इस खास मौके पर भाई-बहन की तस्वीर शेयर हो रही है तो वहीं शुभकामनाओं का सिलसिला जारी  है जिसे लेकर ही हाल ही में इस मौके पर प्रियंका ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में राहुल बर्फ के बीच बहन प्रियंका के कंधे पर हाथ रखकर साथ चलते नजर आ रहे हैं।

तस्वीर शेयर करने के साथ दिया ये कैप्शन

यहां पर प्रियंका गांधी ने तस्वीर भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के समापन के दौरान की शेयर की है जहां पर वे बर्फबारी का आनंद लेते दिखाई दिए थे। यहां पर प्रियंका गांधी ने इस तस्वीर के साथ अपने भाई राहुल के लिए एक बहुत प्यारा संदेश भी लिखा है. प्रियंका ने लिखा- 'तो भाई-बहन का दिन भी है! खैर, मेरे इकलौते भाई के लिए, जिसमें हर तरह की कीचड़ उछाले जाने के बावजूद अच्छाई और करुणा के लिए खड़े होने का साहस है, जो गरिमा के साथ अन्याय का सामना करता है, जो सच बोलने से पीछे नहीं हटेगा, चाहे उसे कितने ही लोग छोड़ दें या उसकी पीठ में चाकू घोंप दे या उसे चुप कराने के लिए कितनी ही शक्ति का उपयोग करें. मुझे तुम पर गर्व है और हमेशा रहेगा।

जानिए क्यों मनाया जाता है सिबलिंग डे

आपको बताते चलें कि, यह दिवस हर साल मनाया जाता है इसे मनाने के पीछे एक कहानी है साल 1995 में न्यूयॉर्क की एक पैरालीगल क्लाउडिया एवार्ट ने अपने भाई-बहनों एलन और लिसेट के साथ अपने खास रिश्ते को मनाने के लिए 'सिबलिंग डे' की शुरुआत की थी। जहां बताया जाता है कि, क्लाउडिया ने दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में अपने दोनों भाई-बहनों को खो दिया लेकिन 'सिबलिंग डे' के जरिए वो उन्हें याद करके सम्मान देना चाहती थी. तब से ही दुनिया 'सिबलिंग डे' मनाकर अपने भाई-बहनों से अपने प्रेम का इजहार करती आ रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article