National Refreshment Day 2025: काम या पढ़ाई करते-करते थक जाते हैं? ये 7 एनर्जी फूड्स कर सकते हैं आपकी मदद

National Refreshment Day 2025: नेशनल रिफ्रेशमेंट डे पर जानें एनर्जी बढ़ाने वाले 7 ऐसे फूड ऑपशन्स जो आपके लिए हेल्दी साबित हो सकते हैं।

National Refreshment Day 2025: काम या पढ़ाई करते-करते थक जाते हैं? ये 7 एनर्जी फूड्स कर सकते हैं आपकी मदद

National Refreshment Day 2025: राष्ट्रीय जलपान दिवस (National Refreshment Day 2025) हर साल जुलाई के चौथे गुरुवार को मनाया जाता है, और इस बार यह 24 जुलाई को मनाया जाएगा। इस खास दिन का उद्देश्य हमें याद दिलाना है कि भागदौड़ भरी ज़िंदगी में थोड़ा रुककर चैन की सांस लेना, अच्छा और हल्का फुल्का नाश्ता करना भी ज़रूरी है। यह दिन उन छोटी-छोटी लेकिन जरूरी चीजों की तरफ ध्यान दिलाता है जो मानसिक शांति और अच्छे स्वास्थ्य के लिए मददगार होती हैं।

अगर आप ऑफिस में काम करते हुए या पढ़ाई करते-करते थक जाते हैं और ध्यान लगाना मुश्किल हो जाता है, तो इसका सीधा सा उपाय है – सही टाइम पर कुछ एनर्जी देने वाली चीजें खा लेना। शरीर और दिमाग को एक्टिव बनाए रखने के लिए कुछ हल्के और ताकत देने वाले खाने बहुत फायदेमंद होते हैं।

ड्राई फ्रूट्स और नट्स

Dry Fruits and Nuts

थोड़ी-सी मात्रा में बादाम, अखरोट, किशमिश या काजू खाना तुरंत ऊर्जा देने का आसान तरीका है। इसमें ताकत देने वाले पोषक तत्व जैसे हेल्दी फैट्स और प्रोटीन मौजूद होते हैं, जो आपको तुरंत फ्रेश फील कराते हैं।

केला (Banana)

Banana

अगर जल्दी-जल्दी काम करना हो या भागदौड़ हो रही हो तो केला सबसे बढ़िया ऑप्शन है। यह फटाफट एनर्जी देता है और पेट भी थोड़ा भर जाता है।

दही या फ्रूट योगर्ट

Fruit Yogurt

गर्मियों में कुछ ठंडा और हेल्दी चाहिए तो दही या उसमें फलों को मिलाकर बना फ्रूट योगर्ट बहुत अच्छा रहता है। इससे शरीर को ठंडक मिलती है और एनर्जी भी।

भुनी मूंगफली या चना

roasted_gram

देसी स्टाइल में कुछ सस्ता और सेहतमंद चाहिए तो भुना चना या मूंगफली बढ़िया रहते हैं। इन्हें कहीं भी खाया जा सकता है और ये थकान मिटाने में भी असरदार हैं।

नारियल पानी या नींबू पानी

Coconut Water

अगर शरीर डिहाइड्रेट लग रहा हो और गला सूख रहा हो तो नारियल पानी या नींबू पानी पिएं। ये ना सिर्फ तरोताजा करता है, बल्कि बॉडी को अंदर से एनर्जी देता है।

ओट्स या हल्का पोहा

Oats

सुबह या शाम को हल्का-फुल्का कुछ खाना हो तो ओट्स या पोहा जैसे ऑप्शन बहुत अच्छे हैं। इनमें मौजूद फाइबर और कार्ब्स आपको लंबे समय तक एक्टिव रखते हैं।

डार्क चॉकलेट

Dark Chocolate

अगर मीठा खाने का मन हो रहा है और थकावट भी हो रही है, तो थोड़ा-सा डार्क चॉकलेट लें। इससे मूड अच्छा होता है और दिमाग को भी तेजी मिलती है।

Sabudana Rasmalai Recipe: सावन व्रत में बनाएं साबूदाने की रसमलाई, स्वाद का है संगम, जानें सेहतमंद रेसिपी

Sabudana Rasmalai Recipe: सावन का महीना हिंदू धर्म में अत्यधिक महत्व रखता है। यह महीना भगवान शिव को समर्पित है। अक्सर सावन का महीना जुलाई और अगस्त के बीच आता है। इस दौरान बारिश की रिमझिम बारिश भी होती रहती है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article