National Player's Body Found : नदी में मिली नेशनल खिलाड़ी की लाश, टीम के बीच से अचानक हो गया था गायब

National Player's Body Found : नदी में मिली नेशनल खिलाड़ी की लाश, टीम के बीच से अचानक हो गया था गायब, National Player's Dead Body Found. suddenly disappeared from the team

National Player's Body Found : नदी में मिली नेशनल खिलाड़ी की लाश, टीम के बीच से अचानक हो गया था गायब

दुर्ग। National player's body found : अपनी टीम के बीच से गायब हुए एक नेशनल खिलाड़ी का शव कलकत्ता में नदी से बरामद किया गया है। यह खिलाड़ी हावड़ा स्टेशन से अचानक गायब हो गया था। खिलाड़ी के परिजनों ने शव की पहचान कर ली है। जानकारी लगने पर हैंडबॉल संघ प्रदेश महामंत्री समीर खान भी पहुंच चुके हैं। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के भिलाई से नेशनल हैंडबॉल प्रतिस्पर्धा के लिए से 24 मार्च को 17 खिलाड़ी कोच सैय्यद इमरान अली के साथ गुवाहाटी रवाना हुए थे। लेकिन इस दौरान खिलाड़ी सिराज खान हावड़ा स्टेशन से कही गायब हो गया। काफी ढूंढने पर उसका कोई पता नहीं लग सका। अब इस नेशनल खिलाड़ी सिराज खान का शव कोलकाता पुलिस बरामद कर लिया है।

publive-image

फोन पर मिली जानकारी

जानकारी के मुताबिक भिलाई के सेक्टर 4 में रहने वाला सिराज जवाहर नगर के एक निजी स्कूल में 10वीं क्लास का छात्र था। हैंडबॉल खेल पर उसकी अच्छी पकड़ होने के चलते नेशनल खेल के लिए उसका चयन हुआ था। सिराज के पिता जावेद खान के लिए शनिवार रात करीब 8 बजे एक फोन पहुंचा। उन्हें बताया गया कि सिराज कहीं गुम हो गया है। यह बात सुनते ही वह घबरा गए और फौरन ही कोलकाता के लिए निकल गए। अब 27 मार्च को कोलकाता में उसकी लाश मिलने मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। उन्होंने टीम मैनेजर के साथ ही कोच पर लापरवाही किए जाने की आरोप लगाया है।

गुवाहाटी : हैंडबाल जूनियर चैंपियनशिप

बता दें कि छत्तीसगढ़ से सिराज 17 खिलाड़ी साथियों के साथ गुवाहाटी में खेलने जा रहा था। यहां हैंडबाल जूनियर चैंपियन शिप प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 31 मार्च तक किया जा रहा है। लेकिन बीच में ही सिराज गायब हो गया। जिसके बाद टीम कोच ने हावड़ा स्टेशन पर रिपोर्ट दर्ज कराई और उसके परिजनों को फोन कर जानकारी दी। अब नदी में उशका शव मिलने से सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article