National Pension System Scheme: रिटायरमेंट पर रेगुलर इनकम और एकमुश्त पैसा सभी की जरूरत होती है। इससे एक व्यक्ति अपनी बाकी की लाइफ आराम से गुजार सकता है। हालांकि इसके लिए समय से पहले प्लानिंग करना भी बहुत जरूरी है। यदि आपने सही प्लानिंग नहीं की तो आप अच्छी खासी पेंशन और एकमुश्त नहीं जुटा पाएंगे। इसलिए आपको अक्सर समय से निवेश करने की सलाह दी जाती है। यदि आप पेंशन एक बड़े अमाउंट में लेना चाहते हैं तो सरकार की NPS स्कीम आपके लिए बेस्ट हो सकती है। ये रिटायरमेंट के बाद हर महीने 1 लाख रुपये या उससे भी ज्यादा की पेंशन आपको दे सकती है।
National Pension System Scheme में पोर्टेबल होता है अकाउंट
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में अकाउंट पोर्टेबल होता है। इसका मतलब है इसे देश में कहीं से भी चलाया जा सकता है। इस स्कीम के तहत रिटायरमेंट के बाद कुल डिपॉजिट पर 60 प्रतिशत हिस्सा निकाला जा सकता है। बाकी के 40 प्रतिशत हिस्से को पेंशन स्कीम में डाल दिया जाता है। NPS को पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) चलाता है। इस स्कीम के तहत टियर 1 और टियर 2 अकाउंट खोले जा सकते हैं। टियर 1 अकाउंट खोलने के बाद ही टियर 2 अकाउंट खोला जा सकता है।
National Pension System Scheme की गाइडलाइन
मौजूदा समय में एक व्यक्ति टोटल कॉर्पस का 60 प्रतिशत तक एकमुश्त राशि के रूप में निकाल सकता है। साथ ही बाकी 40 प्रतिशत एन्युटी पेंशन के तौर पर दिया जाता है। नए NPS गाइडलाइन के मुताबिक यदि टोटल कॉर्पस 5 लाख रुपये या उससे कम है तो, सब्सक्राइबर्स एन्युटी प्लान खरीदे बिना ही पूरा कैश निकाल सकते हैं। इसके अलावा ये विड्रॉल अमाउंट टैक्स-फ्री है।
NPS में निवेश की सही उम्र क्या ?
प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों जिनकी उम्र 35 साल तक है, उन्हें इक्विटी में ज्यादा एक्सपोजर मिलता है। यह एक्सपोजर 75 प्रतिशत तक हो सकता है। वहीं एक्टिव च्वॉइस में 50 की उम्र तक के लोगों को इक्विटी में 75 प्रतिशत एक्सपोजर मिलता है। इसके बाद 60 की उम्र तक के लोगों को यह एक्सपोजर 5 प्रतिशत से 50 प्रतिशत रह जाता है। ऐसे में 35 साल की उम्र में यह प्लानिंग की जाए तो ज्यादा अच्छा विकल्प मिल सकता है।
यदि आप एनपीएस में निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं और आपकी उम्र 40 साल है तो आप 1 लाख रुपये की पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि आपको हर महीने 20 हजार रुपये NPS में डालने होंगे। इसपर आप हर एक साल 10 प्रतिशत निवेश बढ़ा सकते हैं। अगर इस पर अनुमानित रिटर्न 10 प्रतिशत समझा जाए तो 20 साल बाद आपके पास कुल इन्वेस्टमेंट करीब 3 करोड़ 23 लाख रुपए जमा हो जाएंगे। रिटर्न के तौर पर कुल अमाउंट 1.85 करोड़ रुपये होगा और कुल इन्वेस्टमेंट 1.37 करोड़ रुपये का होगा। इसपर टोटल टैक्स सेविंग 41.23 लाख रुपये होगी। अब पेंशन के लिए एन्युटी खरीदनी पड़ेगी।
- पेंशन वेल्थ का एन्युटी प्लान में निवेश: 55%
- एन्युटी रेट: 8 फीसदी
- पेंशन वेल्थ: 1.62 करोड़ रुपये
- लम्प सम विड्रॉल अमाउंट: 1.62 करोड़ रुपये
- मंथली पेंशन: करीब 1 लाख रुपये
इस तरह से प्लानिंग और निवेश करने पर आपको एकमुश्त 1.62 करोड़ रुपये का एकमुश्त फंड आप प्राप्त कर सकेंगे। वहीं हर महीने करीब 1 लाख रुपये पेंशन मिलना भी शुरू हो जाएगी।
Online Sim Port Process: सिम पोर्ट कराने की झंझट खत्म, अब घर बैठे ऑनलाइन हो जाएगा काम, जानें पूरी प्रोसेस
Online Sim Port Process: अगर आप Airtel या Vi (वोडाफोन आइडिया) की सिम को Jio में पोर्ट कराना चाहते हैं, तो यह प्रोसेस बेहद आसान है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन अपना सिम पोर्ट करा सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..