National Pension Scheme : जल्द सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा फायदा, चार सदस्यों की कमेटी का गठन

नई पेंशन व्यवस्था में बदलाव करने के लिए हाल ही में वित्त मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है जिसमें 4 सदस्य शामिल होगे।

National Pension Scheme : जल्द सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा फायदा, चार सदस्यों की कमेटी का गठन

National Pension Scheme : देश के सभी सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही नई पेंशन स्कीम का फायदा मिलने वाला है जिसे लेकर नई पेंशन व्यवस्था में बदलाव करने के लिए हाल ही में वित्त मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है जिसमें 4 सदस्य शामिल होगे।

जानिए क्या काम करेगी कमेटी 

आपको बताते चले कि, हाल ही में नई पेंशन सिस्टम को देखते हुए कमेटी का गठन किया है जिसमें कमेटी के अध्यक्ष वित्त सचिव और सचिव (व्यय) होंगे. वहीं, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग, मिनिस्ट्री ऑफ पर्सनल, पब्लिक ग्रीवांसेज एंड पेंशन, स्पेशन सेक्रेटरी, डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर और पीएफआरडीए के चेयरमैन इसके सदस्य होंगे। इसके अलावा इसमें समीक्षा के लिए एनपीएस के मौजूदा फ्रेमवर्क और स्ट्रक्चर में किसी तरह के बदलाव को लेकर काम करेगे।

देखें ये नोटिफिेशन

NPS-Committee

नए बदलाव के लिए लेगें कर्मचारियों की सलाह

आपको बताते चलें कि, यहां पर कमेटी में नई पेंशन को लेकर सरकारी अधिकारियों को सुझाव के लिए चुन भी सकती है. इसके अलावा कमेटी राज्य से भी सलाह मशविरा कर सकती है. इसकी पूरी प्रक्रिया और कार्यप्रणाली कैसी होगी,इसका फैसला कमेटी पर छोड़ दिया गया है। इसके अलावा ये कमेटी कब तक सरकार को अपनी सिफारिशें और सुझाव सौंप देगी. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त विधेयक पास होने के दौरान एनपीएस को आकर्षक बनाने का ऐलान किया था। बता दें कि,  एनपीएस तथा अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की उपभोक्ता नामांकन संख्या वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 135.95 लाख को पार कर गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article