Advertisment

Shajapur National Lok Adalat: 26 न्यायिक खंडपीठ बनाईं, 3243 प्रकरण सुलह के लिए रखे गए

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।

author-image
Bansal News
Shajapur National Lok Adalat: 26 न्यायिक खंडपीठ बनाईं, 3243 प्रकरण सुलह के लिए रखे गए

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय शाजापुर सहित तहसील मुख्यालय शुजालपुर, आगर, सुसनेर, नलखेडा न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत में जिले एवं तहसीलों को मिलाकर कुल 26 न्यायिक खण्डपीठ बनाई गई थी तथा उपभोक्ता फोरम से संबंधित मामलों के निराकरण हेतु पृथक से खण्डपीठ बनाई गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Nautapa 2023 Date: वर्ष 2023 में नौतपा कब से लगेंगे? जानें सही तिथि

नेशनल लोक अदालत का आयोजन प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ललित किशोर के मार्गदर्शन में किया गया। सर्वप्रथम प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष ने जिला न्यायालय के एडीआर सेन्टर सभाकक्ष में मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया।

publive-image

नेशनल लोक अदालत में यह रहे मौजूद

शुभारंभ के अवसर पर विशेष न्यायाधीश एवं प्रभारी नेशनल लोक अदालत मोहम्मद अजहर, जिला न्यायाधीशगण शाजापुर नीतुकांता वर्मा, दिनेश कुमार नोटिया, प्रवीण शिवहरे, अनिल कुमार नामदेव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र देवड़ा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष परसाई, न्यायाधीश आदिल अहमद खान, हर्षिता जैन, डॉ. स्वाती चौहान, अनिरूद्ध जैन, सतिश कुमार शुक्ला, जिला विधिक सहायता अधिकारी फारूक अहमद सिद्दीकी, न्यायालय के कर्मचारीगण, बैंक, विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Pushpa-2 की शूटिंग साइट की वीडियो हुईं वायरल, पसीना बहा रही टीम

यह प्रकरण रखे गए

आयोजित की गई नेशनल लोक अदालत में अपराधिक राजीनामा योग्य प्रकरण, परकाम्य अधिनियम की धारा 138 के चेक बाउन्स प्रकरण, बैंक ऋण वसूली व रिकवरी संबंधी मामले, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा क्लेम प्रकरण, वैवाहिक विवाद संबंधी प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, भूमि अधिग्रहण, विद्युत एवं जल कर एवं बिल संबंधी अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य, प्री-लिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) प्रकरण आपसी सुलह समझोते के माध्यम से रखे जा कर निराकृत किए जायेगे। नेशनल लोक अदालत में कुल 3243 प्रकरण सुलह समझौते हेतु रखे गए हैं।

publive-image

समझौतों के तहत निराकृत किया जाएगा

नेशनल लोक अदालत में विद्युत विभाग के काउंटर पर काफी अधिक संख्या में अपने न्यायालय में लंबित एवं प्री-लिटिगेशन के प्रकरणों के निराकरण हेतु लोग पहुंचे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललित किशोर द्वारा जिला मुख्यालय में 10 एवं तहसील न्यायालय शुजालपुर में 07, आगर-मालवा में 05, सुसनेर में 02 एवं नलखेड़ा में 01 न्यायिक अधिकारियों की एवं कुल मिलाकर 25 खण्डपीठे तथा इसके साथ ही उपभोक्ता फोरम से संबंधित विचाराधीन मामलों को निपटाने के लिए जिले में पृथक से विशेष खंडपीठ क्रमांक 26 गठित की गई है। इन्हीं खण्डपीठो के पटल पर विभिन्न मामलों को रखा जाएगा एवं आपसी सुलह समझौतों के तहत निराकृत किया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- CG Maoist News: नक्सलियों ने बनाया नया जोन “एमएमसी”, कॉरीडोर कर रहे तैयार

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

इस अवसर पर समर्पण हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमें डॉ. अमित राज वर्मा (एमडी मेडिसीन) व जिला अस्पताल के क्षय अधिकारी डॉ. केपी सिंह के मार्गदर्शन में न्यायाधीशगण, कर्मचारीगण व लोक अदालत में उपस्थित आमजनो का रक्त चाप, डायबिटीज सहित अन्य जांचे की जाकर उचित स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई।

Shajapur Shujalpur agar National Lok Adalat Nalkheda Susner
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें