National Herald Case: हाल ही में बड़ी खबर गांधी परिवार से जुड़े नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) को लेकर सामने आ रही है जहां पर 13 जून सोमवार को राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ईडी (ED) के सामने होना है तो वहीं पर 12 जून को कांग्रेस की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया जा रहा है।
देशभर में आयोजित होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
आपको बताते चलें कि, नेशनल हेराल्ड केस के मामले में आने वाले दिन देश भर में प्रेस कांफ्रेंस की तैयारी हो रही है जहां पर दिल्ली में बड़े शक्ति प्रदर्शन के अलावा देश भर में कांग्रेस प्रदर्शन कर सकती है। कहा जा रहा है कि, पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ ईडी दफ्तर तक मार्च कर सकते हैं. माना जा रहा है कि, दिल्ली के अलावा देश भर में कांग्रेस सोमवार को सड़कों पर उतर सकती है।
13 जून को करेगी प्रदर्शन
आपको बताते चलें कि, कांग्रेस ने 13 जून की सुबह यानी ईडी के सामने राहुल गांधी की पेशी से पहले सभी सांसदों को पार्टी मुख्यालय पहुंचने को कहा है। बता दें कि, कोरोना की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ईडी की कार्रवाई में शामिल नहीं हो सकी थी।